
Samantha नहीं थीं Naga Chaitanya की पहली पसंद, इस स्टारकिड से करना चाहते थे शादी
AajTak
नागा चैतन्या समांथा के अपनी जिंदगी में आने से पहले किसी स्टारकिड संग रिलेशन में थे. वे उनके प्यार में इस कदर सीरियस थे कि उनसे शादी करने के सपने देखते थे. लेकिन दोनों का रिश्ता शादी तक नहीं पहुंच सका. जानें कौन है वो मिस्ट्री गर्ल?
साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मोस्ट पॉपुलर जोड़ी समांथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्या की शादी टूटने पर फैंस शॉक्ड हुए थे. कपल वाइब्स देने वाले ये दोनों एक्टर्स शादी में फेल हो जाएंगे किसी ने सोचा नहीं था. अलग होने के बाद दोनों अपनी लाइफ में आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं शादी के लिए समांथा नागा चैतन्य की पहली पसंद नहीं थीं. आपको ये जानकर हैरानी हो सकती है लेकिन ये सच है.
More Related News













