Russia-Ukraine War: सत्ता परिवर्तन के लिए यूक्रेन पर रूस का हमला, देखें दोनेत्स्क से ताजा हालात
AajTak
रूस ने आज सुबह यूक्रेन पर हमला शुरू कर दिया. रूस ने यूक्रेन पर तीन तरफा हमला शुरू कर दिया है. रूस ने दावा किया है कि यूक्रेन के एयर डिफेंस को तबाह कर दिया गया है. उधर यूक्रेन ने 5 रूसी जंगी विमान मार गिराने का दावा किया है. यूक्रेन की राजधानी कीव के हवाई अड्डे को खाली करा लिया गया है. सभी एयरपोर्ट्स को बंद कर दिया गया है. अमेरिका और नाटो देशों ने रूसी हमले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. एयर स्पेस बंद होने की वजह से एयर इंडिया की फ्लाइट को भी वापस लौटना पड़ा है. कीव में फंसे भारतीय छात्र से आजतक ने बात की और उसने बताया कि खाने और पानी का संकट हो गया है. सुपर मार्केट्स बंद हो रहे हैं. देखें पूरी खबर विस्तार से.
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने एक बयान में कहा है कि पिछले 4 वर्षों से खबरें आ रही हैं कि चीन भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा है. सरकार इन मुद्दों पर स्पष्ट जानकारी नहीं दे रही है, जिससे संदेह पैदा हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वह हमेशा सब कुछ छुपाने की कोशिश में रहते हैं. इसका परिणाम यह है कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों देशों के बीच क्या समझौता हुआ है. इस स्थिति ने कई लोगों को चिंतित कर दिया है.