
Ritesh ने प्राइवेट क्यों रखी Rakhi Sawant संग अपनी शादी? घर से बाहर आकर बताई वजह
AajTak
तीन साल तक रितेश के बारे में राखी सावंत के मुंह से केवल बात करते सुना गया, कभी रितेश को देखा नहीं गया. दर्शक जानने के लिए उत्सुक थे कि आखिर राखी सावंत और रितेश ने अपनी शादी इतनी प्राइवेट क्यों रखी? और इससे पहले रितेश पब्लिक के सामने क्यों नहीं आए.
कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 15' में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर आईं. अपने साथ यह पति रितेश को भी लेकर आईं. दुनिया के सामने पहली बार राखी सावंत के पति रितेश का चेहरा आया था. पब्लिक में आजतक दोनों ने एक-दूसरे के साथ न तो फोटो शेयर की और न ही शादी से जुड़ा कोई वीडियो. साल 2018 में दोनों ने शादी रचाई थी.
More Related News













