
Ranbir Kapoor Alia Bhatt Wedding Date: रणबीर के लिए लकी है 8 नंबर, आलिया संग शादी पर भी 'नंबर 8' से खास कनेक्शन
AajTak
Ranbir Kapoor Alia Bhatt No 8 Connection: इनकी शादी की रस्में 15 अप्रैल से शुरू होंगी. 16 की सुबह तक सभी खत्म हो जाएंगी. ऋषि कपूर (Rishi Kapoor), नीतू कपूर (Neetu Kapoor) और रणबीर कपूर ने हमेशा से ही 8 नंबर को खास माना है.
Ranbir Kapoor Alia Bhatt No 8 Connection: बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे बड़ी वेडिंग होने वाली है. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. फैन्स इस खबर को लेकर खुशी से फूले नहीं समा पा रहे हैं. इस दिन का वह इंतजार नहीं कर पा रहे हैं. जबसे इनके शादी करने की बात सामने आई है, तभी से इससे जुड़ी डिटेल्स सोशल मीडिया (Social Media) पर एक-एक करके आ रही हैं. कहा जा रहा है कि रणबीर कपूर-आलिया भट्ट 15 अप्रैल की रात में या फिर 16 अप्रैल की सुबह में सात फेरे लेकर पति-पत्नी के रिश्ते में बंधेंगे. अब रिपोर्ट्स यह भी आ रही हैं कि आखिर दोनों ने इस तारीख को शादी के लिए क्यों चुना है? आपको बता दें कि इस तारीख से कपूर खानदान का खास कनेक्शन है.
16 तारीख को लेंगे सात फेरे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट दोनों ही 16 अप्रैल की सुबह शादी के बंधन में बंधेंगे. इनकी शादी की रस्में 15 अप्रैल से शुरू होंगी. 16 की सुबह तक सभी खत्म हो जाएंगी. ऋषि कपूर (Rishi Kapoor), नीतू कपूर (Neetu Kapoor) और रणबीर कपूर ने हमेशा से ही 8 नंबर को खास माना है. परिवार के लिए यह नंबर काफी स्पेशल रहा है. गाड़ी के नंबर से लेकर रणबीर कपूर की जर्सी का नंबर भी 8 ही है. अगर रणबीर कपूर अपने जीवन का सबसे बड़ा कदम उठा ही रहे हैं तो हर बार की तरह इस बार भी उन्होंने इसे 8 नंबर से जोड़ा है. रणबीर कपूर ने शादी की तारीख इसी नंबर से जोड़ते हुए तय की है.
इस दिन कपूर खानदान की बहू बनेंगी आलिया भट्ट, सामने आई मेहंदी-संगीत की डेट्स
16 तारीख का अगर आपको कॉन्सेप्ट बताएं तो इसे इस तरह जोड़ें- 16 (तारीख)+4 (महीना)+2022 (साल)= 2042. और अब अगर आप 2+0+4+2 को जोड़ेंगे तो 8 टोटल आएगा. रिपोर्ट के मुताबिक, कपूर परिवार 8 नंबर में बहुत विश्वास रखता है. सूत्र के हवाले से कहा जा रहा है कि नीतू कपूर का जन्मदिन 8 जुलाई को होता है और परिवार का हर सदस्य यह सुनिश्चित करता है कि वह हर चीज का टोटल 8 नंबर ही रखे.
शादी के बाद इस खूबसूरत जगह पर हनीमून मनाएंगे रणबीर कपूर-आलिया भट्ट!
ऋषि कपूर की मर्सेडीज एसयूवी लाइसेंस प्लेट नंबर 4400 था, जिसका टोटल 8 नंबर होता है. रणबीर कपूर की चेरी रेड आओडी का नंबर भी 8 है. नीतू कपूर की ब्लू एसयूवी का नंबर भी 8 ही है. इंस्टाग्राम पर आलिया भट्ट ने भी यह कन्फेस किया था कि उनका लकी नंबर 8 है. कहा जा रहा है कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की मेहंदी नाइट 13 अप्रैल को है. वहीं, संगीत 14 अप्रैल को और शादी 15 की रात या 16 की सुबह को होने वाली है.

सुनीता आहूजा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. सुनीता बीते लंबे समय से पति गोविंदा को लेकर कई खुलासे कर रही हैं अब उन्होंने एक्टर के अफेयर का हिंट दिया. सुनीता ने ये भी कहा कि गोविंदा के अफेयर की खबरों ने उन्हें और उनके बच्चों को काफी डिस्टर्ब किया है. 63 की उम्र में वो गोविंदा से इन सब चीजों की उम्मीद नहीं करती हैं.












