
Rakhi Sawant ने किया Kim Kardashian को कॉपी, ट्रोल्स के निशाने पर आईं एक्ट्रेस
AajTak
राखी का एक अलग ही अवतार देखने को मिला है. हाल ही में राखी को मुंबई में पैपराजी ने स्पॉट किया. राखी ने इस दौरान वन ऑफ शोल्डर पिंक हिप लाइन शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई थी. राखी सावंत ने किम कर्दाशियां के अवतार को कॉपी किया था.
ड्रामा क्वीन और पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट राखी सावंत कोई मौका नहीं छोड़ती हैं लाइमलाइट में आने का. लोगों की नजर उनपर न पड़े, ऐसा कैसे हो सकता है. वह अच्छी तरह जानती हैं कि उन्हें हेडलाइन्स में कैसे बने रहना है. पब्लिक में अजीब हरकतें करना. किसी सुर्खियों में आए मुद्दे पर स्टेटमेंट देना. गरीबों को खाना खिलाने से लेकर फैशन स्टाइल तक के लिए राखी चर्चा का पात्र बनती हैं. एक बार फिर राखी न्यूज में आ गई हैं. इस बार वह अपने एक्स्ट्रीम बोल्ड अवतार की वजह से ट्रोल्स के निशाने पर आई हैं.
More Related News













