
Priyanka Chopra की बेटी से अभी तक नहीं मिली 'नानी' मधु चोपड़ा, नातिन के भारत आने का इंतजार
AajTak
प्रियंका चोपड़ा की मां ने एक इंटरव्यू में बताया है कि वह नानी बनकर बेहद खुश हैं. हालांकि कोविड-19 की चिंता के चलते वह अभी तक अपनी नातिन से नहीं मिली हैं. एक इंस्टाग्राम लाइव सेशन के दौरान मधु चोपड़ा ने इस बारे में बात की.
ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और उनके पति निक जोनस (Nick Jonas) ने सरोगेसी की मदद से अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है. प्रियंका और निक (Priyanka Chopra Nick Jonas Daughter) ने इस बात का ऐलान जनवरी में किया था. बाद में खुलासा हुआ कि दोनों के घर नन्ही परी आई है. ऐसे में फैंस को प्रियंका की बेटी के दीदार का इंतजार बेसब्री से है. लेकिन फैंस को छोड़िए अभी तो प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा (Madhu Chopra) ने भी अपनी नातिन को लाइव नहीं देखा है.
प्रियंका की बेटी से नहीं मिलीं मधु
प्रियंका चोपड़ा की मां ने एक इंटरव्यू में बताया है कि हेल्थ और कोविड-19 की चिंता के चलते वह अभी तक अपनी नातिन से नहीं मिली हैं. एक इंस्टाग्राम लाइव सेशन के दौरान मधु चोपड़ा ने इस बारे में बात की. यहां मधु चोपड़ा से नातिन को लेकर सवाल किया गया. इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'मैं अभी उससे मिली नहीं हूं. मैं यहां हूं और वो LA में है. हम कभी कभी फेसटाइम कर लेते हैं. मुझे लगता है वो खुश और खुशमिजाज है. अभी मैं इतना ही कह सकती हूं. लेकिन शायद जब मैं वहां जाऊंगी और उससे मिलूंगी तो इस सवाल का जवाब बेहतर तरीके से दे पाऊंगी.'
Bharti Singh ने दिया बेटी को जन्म! कॉमेडियन ने बताया मां बनने की खबरों का सच
नातिन के आने से खुश हैं मधु चोपड़ा
मधु चोपड़ा ने यह भी कहा कि वह अपनी नातिन के भारत आने का इंतजार कर रही हैं. उन्होंने कहा, 'मैं हमेशा उम्मीद करती हूं. कभी भी ना नहीं कहना चाहिए. यह उसका देश है. वो यहां आ सकती है.' मधु चोपड़ा ने यह भी बताया कि वे लंबे समय से नानी बनने का इंतजार कर रही थीं. उन्होंने कहा, 'यह बहुत खुशी वाली बात है. मैं आपको बता नहीं सकती कि मेरा दिल कितना खुश है. मुझे लगता है कि यह ऐसी चीज है जिसका इंतजार में लंबे समय से कर रही थी. यह अब हो गया है और मैं अपनी खुशी को रोक नहीं पा रही. मुझे अब प्रियंका और अपना बेटा याद ही नहीं हैं. मैं बस अपनी नातिन के बारे में सोचती हूं.'













