
Pooja Singhal News: ब्लड प्रेशर बढ़ा, नर्वस भी दिखीं... मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार IAS पूजा सिंघल की अब कैसी है तबीयत?
AajTak
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की गिरफ्त में आईं आईएएस पूजा सिंघल की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. कारोबारी आलोक सरावगी और सीए सुमन कुमार से पूछताछ के बाद ईडी को अहम सबूत हाथ लगे हैं.
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तारी के बाद चर्चित आईएएस पूजा सिंघल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रिमांड पर ले लिया है. रिमांड के पहले दिन गुरुवार को पूजा सिंघल की तबीयत ठीक नहीं लग रही थी. ऐसे में जांच के लिए डॉक्टरों की टीम ईडी ऑफिस पहुंची. इस टीम में एक डॉक्टर और चार सहयोगी थे. पूजा की मेडिकल जांच करने के बाद डॉ. आर. के. जायसवाल ने कहा कि वह थोड़ी घबराई हुई थीं. चिंता उनके चेहरे पर साफ दिख रहा था. ब्लड प्रेशर भी थोड़ा बढ़ा था. फिलहाल अभी ठीक हैं और जरूरत पड़ी तो फिर से मेडिकल जांच की जाएगी.
पूजा सिंघल को सस्पेंड किया जा चुका है. पूजा को उनके करीबी सीए सुमन कुमार के यहां छापे में मिले 17.49 करोड़ कैश को लेकर हुई पूछताछ के बाद अरेस्ट किया गया था. इस मामले में उनके पति अभिषेक झा से भी कड़ी पूछताछ हुई थी. सीए सुमन कुमार ने ईडी के सामने कबूला था कि उनके ठिकाने से बरामद कैश पूजा सिंघल का है. सुमन ने कहा कि पूजा के पति (अभिषेक झा) को तीन करोड़ रुपये भी दिया था. मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी की टीम कारोबारी आलोक सरावगी से भी पूछताछ कर रही है. सुमन कुमार ने पूछताछ में बताया था कि उन्होंने आलोक सरावगी को प्लस हॉस्पिटल की जमीन के बदले तीन करोड़ रुपये दिए थे.
पूजा ओर सुमन से पूछताछ के बाद आलोक सरावगी के ठिकानों पर गुरुवार को ईडी की टीम ने छापेमारी की थी. प्लस हॉस्पिटल के प्रबंधक पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा ही हैं. इससे पहले ईडी ने पूजा सिंघल को मनरेगा घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बुधवार (4 मई) को गिरफ्तार किया था. पूजा सिंघल के सरकारी आवास पर भी ईडी ने छापेमारी की थी. कई ठिकानों से दस्तावेज जब्त किए गए. उसी दिन पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार के घर और दफ्तर पर भी छापा पड़ा, जहां से ईडी ने 17 करोड़ से अधिक कैश बरामद किए. सुमन कुमार के घर से कैश के साथ-साथ ईडी की टीम सीए के साथ उसके भाई पवन कुमार को अपने साथ ले गई.
7 मई की सुबह ईडी ने पूछताछ के बाद पवन कुमार को छोड़ दिया, जबकि सीए सुमन कुमार से पूछताछ जारी रही. शाम होते-होते ईडी ने सीए सुमन कुमार को गिरफ्तार कर उसे रिमांड पर ले लिया. 8 मई से लेकर 11 मई तक ईडी ने कभी बारी-बारी से तो कभी एक साथ बिठाकर सीए सुमन कुमार, आईएएस पूजा सिंघल और उसके पति अभिषेक झा से पूछताछ की. 11 मई को ईडी ने आईएएस पूजा सिंघल को गिरफ्तार कर लिया.
आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल की गिरफ्तारी के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मीडिया ने कहा कि इस मामले की राज्य सरकार भी जांच करेगी. इस मामले में कानूनी कार्रवाई होगी. यह सब पिछली सरकार की देन है.

देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ने शुक्रवार को अपने एक साल का सफर तय कर लिया है. संयोग से इस समय महाराष्ट्र में स्थानीय निकायों के चुनाव चल रहे हैं, जिसे लेकर त्रिमूर्ति गठबंधन के तीनों प्रमुखों के बीच सियासी टसल जारी है. ऐसे में सबसे ज्यादा चुनौती एकनाथ शिंदे के साथ उन्हें बीजेपी के साथ-साथ उद्धव ठाकरे से भी अपने नेताओं को बचाए रखने की है.

नो-फ्रिल्स, जीरो कर्ज, एक ही तरह के जहाज के साथ इंडिगो आज भी खड़ी है. लेकिन नए FDTL नियमों और बढ़ते खर्च से उसकी पुरानी ताकत पर सवाल उठ रहे हैं. एयर इंडिया को टाटा ने नया जीवन दिया है, लेकिन अभी लंबी दौड़ बाकी है. स्पाइसजेट लंगड़ाती चल रही है. अकासा नया दांव लगा रही है. इसलिए भारत का आसमान जितना चमकदार दिखता है, एयरलाइन कंपनियों के लिए उतना ही खतरनाक साबित होता है.

राष्ट्रपति पुतिन ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनकी गरिमामय उपस्थिति के साथ राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक स्वागत किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया. यह मुलाकात दो देशों के बीच रिश्तों की मजबूती को दर्शाने वाली थी. पुतिन ने महात्मा गांधी के आदर्शों का सम्मान करते हुए भारत की संस्कृति और इतिहास को सराहा. इस अवसर पर राजघाट की शांतिपूर्ण और पावन वायु ने सभी को प्रेरित किया.










