
PM बनने के बाद पहली बार नवाज से लंदन में मिले शहबाज, जानें दोनों भाइयों में क्या हुई बातचीत
AajTak
70 साल के पीएम शहबाज शरीफ मंगलवार आधी रात के कुछ देर बाद ब्रिटिश एयरवेज की फ्लाइट से लंदन के लिए रवाना हुए थे. उनके दो से तीन दिनों तक लंदन में रहने की उम्मीद है. पीएमएल-एन नेता 70 साल के शहबाज ने 11 अप्रैल को प्रधानमंत्री का पद ग्रहण किया था.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बुधवार को अपने बड़े भाई और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से लंदन में मुलाकात की. दोनों नेताओं ने देश के राजनीतिक और आर्थिक मुद्दों पर विचार-विमर्श किया. पाकिस्तान में सरकार बनाने के बाद शहबाज की नवाज से यह पहली मुलाकात है. दोनों नेताओं के बीच मुलाकात का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.
पीएमएल-एन पार्टी के सीनियर नेताओं के मुताबिक, शहबाज शरीफ अपनी पार्टी के नेताओं के साथ एक निजी यात्रा पर लंदन गए थे. इस दौरान थोड़ी देर के लिए उन्होंने नवाज शरीफ से मुलाकात की. शहबाज के 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ, सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब, बिजली मंत्री खुर्रम दस्तगीर, वित्त मंत्री मिफ्ता इस्माइल, रेल मंत्री ख्वाजा साद रफीक और योजना मंत्री अहसान इकबाल शामिल थे.
नवाज और शहबाज के बीच मुलाकात के फोटोज-वीडियो वायरल
नवाज और शहबाज के बीच हुई मुलाकात का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में नवाज शरीफ अपने छोटे भाई शहबाज की थपथपाते हुए दिखाई दे रहे हैं. अपने भाई को गले लगाते हुए प्रधानमंत्री शहबाज की एक तस्वीर भी शेयर की जा रही है. एक अन्य तस्वीर में दोनों भाइयों को बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिखाया गया है. हालांकि, अभी तक बैठक या इसके एजेंडे का कोई डिटेल शेयर नहीं किया गया है.
पाकिस्तान सरकार की सबसे बड़ी चिंता बिगड़ती आर्थिक स्थिति और दैनिक वस्तुओं की कीमतों को नियंत्रित करना है. शहबाज सरकार पर राजनीतिक और आर्थिक दवाब भी है. इस बीच शहबाज अपने सरकार के प्रतिनिधिमंडल के साथ लंदन गए थे. उधर, शहबाज के लंदन जाने से पहले मंगलवार को एक जनसभा में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा था कि पूरी कैबिनेट एक भ्रष्ट और दोषी व्यक्ति से मिलने जा रही है, वो भी देश के करदाताओं के पैसे से.
पूर्व की इमरान सरकार ने नवाज के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों की जांच की अनुमति दी थी

भारत की विदेश नीति में राजनयिक तंत्र और राजनीतिक दबाव के बीच अंतर दिख रहा है. बांग्लादेश के साथ रिश्तों में नरमी के संकेत मिलने के बाद भी क्रिकेटर मुस्ताफिजुर रहमान को आईपीएल से हटाने का फैसला विवादित रहा है. इस फैसले के बाद बांग्लादेश ने भी कह दिया है कि वो टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ मैच नहीं खेलेगा.

अमेरिका ने 21 जनवरी से 75 देशों के लिए इमिग्रेंट वीजा प्रक्रिया पर अनिश्चितकालीन रोक लगाकर सख्ती बढ़ा दी है. हैरानी की बात यह है कि इस लिस्ट में पाकिस्तान-बांग्लादेश के साथ कुवैत, थाईलैंड और ब्राजील जैसे देश भी शामिल हैं. इस फैसले ने मानदंडों को लेकर विशेषज्ञों और प्रवासियों के बीच नई बहस छेड़ दी है.

ग्रीनलैंड में अमेरिका और नाटो देश अब सीधे आमने सामने आ गए हैं. ऑपरेशन आर्कटिक एंड्योरेंस के तहत स्वीडन, फ्रांस, जर्मनी, नार्वे समेत कई यूरोपीय देशों ने ग्रीनलैंड की राजधानी नूक में अपनी सेनाएं भेजनी शुरू कर दी है. यह कदम डोनाल्ड ट्रंप के बार-बार के बयानों के बाद उठाया गया है. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने घोषणा की है कि फ्रांस की सेना का पहला दस्ते पहले ही रवाना हो चुका है और आगे और सैनिक भेजे जाएंगे.

ईरान में जारी हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच एक कनाडाई नागरिक की मौत हो गई है. कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद ने गुरुवार को इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि ईरानी अधिकारियों के हाथों इस नागरिक की जान गई है. कनाडा ने इस घटना पर कड़ा रुख अपनाते हुए ईरानी शासन की निंदा की है और नागरिकों के खिलाफ हो रही हिंसा को तत्काल रोकने की मांग की है.









