
Pathaan Box Office Day 6 Collection: पहले मंडे लुढ़की 'पठान' की कमाई, 300 करोड़ पार, लेकिन नहीं तोड़ पाई KGF 2 का रिकॉर्ड
AajTak
शाहरुख खान की फिल्म पठान ने महज 6 दिनों में 300 करोड़ का शानदार कलेक्शन पार किया है. किंग खान के लिए पठान उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. पूरे देश में सिर्फ पठान-पठान ही गूंज रहा है. मूवी लवर्स और किंग खान के फैंस के लिए ये फिल्म किसी सेलिब्रेशन से कम नहीं है.
शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म पठान का बॉक्स ऑफिस पर जलवा कायम है. ओपनिंग वीकेंड में छप्परफाड़ कलेक्शन करने के बाद पठान के पहले मंडे बिजनेस को लेकर शुरूआती रुझान आ गए हैं. पठान ने बहुत तेजी से 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म ने सोमवार को 25 करोड़ के करीब बिजनेस किया.
पठान ने कितने कमाए? ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने पठान का छठे दिन का ऑल इंडिया नेट कलेक्शन शेयर किया है. उनका अनुमान है पठान ने छठे दिन 25 करोड़ कमाकर 300 करोड़ का नेट इंडिया कलेक्शन कर लिया है. पठान ने पहले मंडे डबल डिजिट में कमाई की है. रविवार के मुकाबले पठान की कमाई में भारी गिरावट जरूर देखी गई है. लेकिन ये गिरावट लाजमी थी. फिल्म को रविवार की छुट्टी का फायदा मिला था. जिसकी वजह से थियेटर्स में फुल पैक्ड पठान के शोज चले थे. फिल्म ने रविवार को इंडिया में कुल 60.75 करोड़ का बिजनेस किया था. इस कमाई में पठान का हिंदी कलेक्शन 58.5 करोड़ था.
#Pathaan early estimates for Day 6 All-India Nett would be ₹ 25 Crs.. Will cross ₹ 300 Crs Nett..
पठान की कमाई में गिरावट
पठान के कलेक्शन में गिरावट आने का पहले से अनुमान था. वर्किंग डेज में वैसे भी फिल्मों की कमाई में गिरावट देखने को ही मिलती है. फिर भी पठान बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से बनी हुई है. फिल्म के लिए ये पहला हफ्ता काफी अहम होने वाला है. पठान ने महज 6 दिनों में 300 करोड़ का शानदार कलेक्शन पार किया है. किंग खान के लिए पठान उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. पूरे देश में सिर्फ पठान-पठान ही गूंज रहा है. मूवी लवर्स और किंग खान के फैंस के लिए ये फिल्म किसी सेलिब्रेशन से कम नहीं है. पठान ने बेजान पड़ी बॉलीवुड इंडस्ट्री में जान फूंकी है. पठान अपने हर दिन की कमाई के साथ इतिहास रच रही है. उम्मीद है सेकंड वीकेंड तक पठान की कमाई का ये नॉनस्टॉप सिलसिला यूं ही चलता रहे.
पठान ने 300 करोड़ कमा लिए, पर फिल्म छठे दिन के कलेक्शन में कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाई है. पहले सोमवार सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड बाहुबली 2 हिंदी के नाम है. इसने 40.25 करोड़ का बिजनेस किया था. पठान इस लिस्ट में केजीएफ 2, संजू, दंगल से पीछे हैं.













