
Passenger Vehicle Sales in May 2022: मई में धड़ाधड़ बिकीं गाड़ियां, SIAM ने कहा-टूटे पिछले साल के ये रिकॉर्ड
AajTak
मई 2022 में पैसैंजर व्हीकल की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है. हालांकि, 2019 के मुकाबले ये आंकड़ा कम है. अभी भी कोविड से पहले वाले दौर में भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर बिक्री के मामले में नहीं पहुंचा है. हालांकि, 2021 के मुकाबले इस साल बढ़ोतरी हुई है.
भारतीय बाजार (Indian Automobile Market) में मई के महीने में गाड़ियों की बिक्री (Vehicle Sell) में जबरदस्त उछाल आया है. पिछले साल के मुकाबले में इस साल मई के महीने में रिकॉर्ड बिक्री हुई है. 2021 में कोविड की दूसरी लहर की वजह से वाहनों की बिक्री प्रभावित हुई थी. सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स के ( Society of Indian Automobile Manufacturers) के आंकड़ों के अनुसार, पिछले महीने 15,32,809 वाहन बेचे गए हैं. पैसेंजर व्हीकल (Passenger Vehicle) की बिक्री में भी जबरदस्त इजाफा हुआ है.
टू व्हीलर्स और थ्री व्हिलर्स की सेल बढ़ी
मई 2022 में कुल 22,51,052 पैसैंजर व्हीकल की बिक्री हुई है. वहीं, साल 2021 में मई के महीने में 88,045 पैसैंजर व्हीकल बिके थे. 2020 में बिक्री और कम हुई थी और ये आंकड़ा 33,546 रहा था. वहीं, साल 2019 के इसी महीने में 2,26,975 पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री हुई थी. हालांकि, 2022 की बिक्री का आंकड़ा 2018 की सेल से कम है.
इसी तरह थ्री व्हीलर्स व्हीकल (Three-Wheeler) की सेल भी बढ़ी है और मई के महीने में 28,542 यूनिट की बिक्री हुई है. मई 2021 में केवल 1,262 थ्री व्हिलर्स व्हीकल की सेल हुई थी. दोपहिया वाहनों (Two-Wheeler) की बिक्री मई 2021 में बेची गई 3,54,824 यूनिट के मुकाबले 253 फीसदी बढ़कर 12,53,187 यूनिट हो गई है.
2019 के मुकाबले कम बिक्री
हालांकि, टू-व्हीलर्स और थ्री-व्हीलर्स वाहनों की बिक्री अभी कोविड महामारी से पहले वाले स्तर तक नहीं पहुंची है. मई 2022 में 28,542 थ्री-व्हीलर्स की सेल हुई है, लेकिन मई 2019 में ये आंकड़ा 51,650 यूनिट था. वहीं, मई 2020 में 2,437 थ्री व्हिलर्स वाहनों की बिक्री हुई थी.

ईरान वर्तमान में एक इस्लामिक रिपब्लिक है. वहां इस्लाम धर्म के कायदे-कानून के मुताबिक देश चलता है. इसके तहत समाज में कई तरह के परहेज भी हैं और इनके अनुपालन को लेकर वहां मॉरल पुलिसिंग की भी तगड़ी व्यवस्था है. इन दिनों वहां क्या हो रहा है किसी से कुछ छिपा नहीं है. लोग ऐसी शासन व्यवस्था के विरोध में सड़कों पर हैं. ऐसा ही कुछ हाल अफगानिस्तान के तालिबान शासन में भी है. लेकिन, इन दोनों देशों में 60 और 70 के दशक में ऐसे हालात नहीं थे.

Amazon Great Republic Day Sale की शुरुआत हो चुकी है. इस सेल के दौरान स्मार्टफोन पर बंपर ऑफर मिल रहा है. यहां आपको सस्ते स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं. इस सेल के दौरान Samsung, Realme, Redmi और iQOO के स्मार्टफोन को 10 हजार रुपये से कम कीमत में खरीदा जा सकेगा. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Shaddi-Vivah Shubh Muhurat 2026: साल 2026 उन लोगों के लिए खास रहने वाला है जो विवाह की तैयारी में हैं. देवशयनी एकादशी से पहले कई महीनों तक लगातार शुभ मुहूर्त मिलेंगे, वहीं चातुर्मास के बाद देवउठनी एकादशी से फिर से विवाह का शुभ दौर शुरू होगा. तो आइए जानते हैं कि साल 2026 शादी-विवाह के लिए कितने मुहूर्त रहने वाले हैं.










