
Parliament Live: '21वीं सदी में नया चक्रव्यूह तैयार हुआ है, उसका चिह्न प्रधानमंत्री जी छाती पर लगाकर चलते हैं', बोले राहुल
AajTak
संसद के चालू मॉनसून सत्र का आज छठा दिन है. मॉनसून सत्र के छठे दिन संसद के दोनों सदनों में बजट पर चर्चा होगी. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज बजट पर बोल सकते हैं. वहीं, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जम्मू कश्मीर विनियोग (नंबर तीन) विधेयक संसद में पेश करेंगी. ताजा अपडेट्स के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहें...
संसद के चालू मॉनसून सत्र के छठे दिन आज लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी बजट पर चर्चा में भाग ले सकते हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में जम्मू कश्मीर विनियोग (नंबर तीन) विधेयक पेश करेंगी. संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले दिल्ली के राजेंद्रनगर में आईएएस की तैयारी करने वाले तीन छात्रों की मौत को लेकर भी सियासी तापमान बढ़ा हुआ है. आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालिवाल ने राज्यसभा, कांग्रेस सांसद मनिक्कम टैगोर ने लोकसभा में चर्चा की मांग करते हुए स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है.

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके से एक दुखद और गंभीर खबर आई है जहां एक 11 साल के बच्चे की हत्या हुई है. बच्चे की आंख और सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं. जानकारी के अनुसार, पिता ने ही अपने पुत्र की हत्या की है और उसने घटना के बाद एक वीडियो बनाकर अपने परिवार को भेजा. इस घटना के बाद आरोपी फरार है और इस मामले की जांच जारी है.

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के PRO ने दावा करते हुए कहा कि प्रयागराज प्रशासन के बड़े अधिकारी ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से सम्मान पूर्वक दोबारा स्नान कराने की कोशिश की है. जिसके बाद स्वामी अवमुक्तेश्वरानंद की तरफ से प्रशासन के लिखित में माफी मांगने, मारपीट करने वालो पर कार्रवाई और चारों शंकराचार्य के स्नान की मांग की गई.

दिल्ली में कांग्रेस द्वारा मनरेगा बचाओ आंदोलन तेज़ी से जारी है. 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय के सामने बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता एकत्रित हुए हैं. यह विरोध प्रदर्शन मनरेगा कानून में किए जा रहे बदलावों के खिलाफ किया जा रहा है. मनरेगा योजना के तहत मजदूरों को रोजगार देने वाली इस योजना में बदलावों को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की है.










