
Pankaj Udhas Family: पहली नजर में फरीदा को दिया दिल, पकंज उधास की लव स्टोरी, जानें क्या करती हैं बेटियां?
AajTak
पंकज उधास का लंबी बीमारी से निधन हो गया लेकिन अपने पीछे वो रोता बिलखता परिवार छोड़ गए. जानें उनकी फैमिली में कौन कौन हैं और क्या करती हैं उनकी बेटियां.
'चिट्ठी आई है...' 'चांदी जैसा रंग है तेरा...', जैसे एवरग्रीन और मशहूर गानों से लोगों की दिल जीत लेने वाले प्लेबैक और गजल गायक पंकज उधास का 72 की उम्र में निधन हो गया है. फैंस के लिए ये किसी सदमे से कम नहीं है. पंकज के निधन की खबर उनकी बेटी नायाब उधास ने दी.
नायाब ने लिखा- भारी दिल और बड़े दुख के साथ हमें आपको ये जानकारी देनी पड़ रही है कि पद्मश्री पंकज उधास जी का 26 फरवरी 2024 को लंबी बीमारी से निधन हो गया. पंकज उधास तो इस दुनिया को अलिवाद कह गए लेकिन अपने पीछे वो रोता बिलखता परिवार छोड़ गए...
किसान परिवार के पंकज पंकज गुजरात के जीतपुर से आते हैं. वो तीन भाई हैं जिनमें पंकज सबसे छोटे हैं. उनके दोनों बड़े भाई मनहर उधास और निरमल उधास भी गजल गायक हैं. पंकज का जन्म 17 मई 1951 को हुआ था. पंकज के पिता एक किसान हुआ करते थे. 'चिट्ठी आई है' 'चांदी जैसा रंग है तेरा' गीत से पंकज को पॉपुलैरिटी मिली. पंकज ने कई मधुर नगमें और गजलें गाईं. उन्होंने अपनी सबसे पहली स्टेज परफॉर्मेंस लता मंगेश्कर के साथ की थी.
पंकज का परिवार
पंकज उधास ने फारिदा से शादी की. इस शादी से उनकी दो बेटियां हैं. नायाब और रिवा उधास. नायाब ने भारतीय क्लासिकल म्यूजिशियन ओजस अधिया से शादी की. नायाब के इंस्टाग्राम को देखें तो वो भी अपना म्यूजिक बैंड चलाती हैं. साथ ही कई शोज भी ऑर्गनाइज करती हैं. वहीं छोटी बेटी रिवा भी म्यूजिक इंडस्ट्री से ही जुड़ी हैं. हालांकि वो लाइमलाइट से दूर रहती हैं.
पंकज की लव स्टोरी

उस्तारा-सपना दीदी का रोमांटिक एंगल गलत, गैंगस्टर के परिवार ने दी 'ओ रोमियो' मेकर्स को धमकी? जानें सच
शाहिद कपूर की फिल्म ओ रोमियो विवादों में घिर गई है. गैंगस्टर हुसैन शेख उर्फ उस्तारा की बेटी सनोबर शेख ने धमकियों के आरोपों पर सफाई दी और फिल्म पर आपत्ति जताते हुए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.

सुनीता आहूजा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. सुनीता बीते लंबे समय से पति गोविंदा को लेकर कई खुलासे कर रही हैं अब उन्होंने एक्टर के अफेयर का हिंट दिया. सुनीता ने ये भी कहा कि गोविंदा के अफेयर की खबरों ने उन्हें और उनके बच्चों को काफी डिस्टर्ब किया है. 63 की उम्र में वो गोविंदा से इन सब चीजों की उम्मीद नहीं करती हैं.











