
Paatal lok season 2: 17 जनवरी को आएगा पाताल लोक 2, नए नरक को देखने के लिए तैयार हाथी राम चौधरी
AajTak
OTT प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो ने आज अपनी सबसे पॉपुलर वेब सीरीज 'पाताल लोक' के दूसरे सीजन की प्रीमियर की डेट अनाउंस कर दी है. ये क्राइम ड्रामा सीरीज 17 जनवरी, 2025 से प्राइम वीडियो पर प्रीमियर होगा. इस मौके पर अमेजॉन प्राइम वीडियो इंडिया के हेड और सीरीज के क्रिएटर ने भी अपनी खुशी जताई है.
कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर इंडिया की सबसे पॉपुलर और थ्रिलिंग वेब सीरीज पाताल लोक के दूसरे सीजन का पोस्टर रिलीज हुआ था. पोस्टर में जयदीप अहलावत का काफी चौंका देने वाला लुक सामने आया था, जिसे देखकर ये अंदाजा लगाया जा रहा था कि आने वाला सीजन अपने पिछले सीजन से ज्यादा रोमांचक होने वाला है. सभी लोग ये बात जानने के लिए बेताब थे कि आखिर कब इसका अगला सीजन आने वाला है.
अब, हाल ही में OTT प्लेटफॉर्म 'अमेजॉन प्राइम वीडियो' ने अपनी सबसे पॉपुलर वेब सीरीज 'पाताल लोक' के दूसरे सीजन की प्रीमियर की डेट अनाउंस कर दी है. ये क्राइम ड्रामा सीरीज इंडिया के साथ 240 से भी अधिक देशों में 17 जनवरी, 2025 से प्राइम वीडियो पर प्रीमियर होगा.
धमाकेदार था पहला सीजन
'पाताल लोक' सीरीज के पहले सीजन को लोगों ने उसकी कहानी, चौंका देने वाले ट्विस्ट एंड टर्नस और रोमांचक थ्रिल के लिए खूब सराहा था. इसका सोचने पर मजबूर कर देने वाला क्लाइमैक्स ऑडियंस को न्याय और भ्रष्टाचार के बीच की बारीक लाइन के बारे में सोचने पर मजबूर कर देता है. सीरीज की पूरी कहानी ऑडियंस को उनकी सीट से बांधे रखती है. नया सीजन हाथी राम चौधरी उर्फ जयदीप अहलावत और उनकी टीम को एक अज्ञात क्षेत्र में ले जाता है जो कि है एक खतरनाक ‘नया नरक’ जो उन्हें पहले से कहीं ज्यादा आजमाने वाला है.
अमेजॉन प्राइम के हेड ने जताई अपनी खुशी
इस मौके पर अब आज अमेजॉन प्राइम वीडियो इंडिया के हेड ऑफ ओरिजिनल्स निखिल मधोक ने भी सीरीज की रिलीज पर खुशी जताई है. उन्होंने कहा, 'पाताल लोक ने पिछली बार अपनी दमदार कहानी, जबरदस्त किरदारों और समाज की कड़वी सच्चाई को सभी के सामने लाने का काम किया, जिससे उन्हें क्रिटिक्स और ऑडियंस की जमकर तारीफ मिली.'

सुनीता आहूजा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. सुनीता बीते लंबे समय से पति गोविंदा को लेकर कई खुलासे कर रही हैं अब उन्होंने एक्टर के अफेयर का हिंट दिया. सुनीता ने ये भी कहा कि गोविंदा के अफेयर की खबरों ने उन्हें और उनके बच्चों को काफी डिस्टर्ब किया है. 63 की उम्र में वो गोविंदा से इन सब चीजों की उम्मीद नहीं करती हैं.












