
Nithari Case: कहां चूक गई CBI, कैसे बरी हुए कोली-पंढेर, इन सबूतों-गवाहों पर ध्यान देते तो...
AajTak
नोएडा के निठारी कांड में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मुख्य आरोपी सुरेंद्र कोली और मोहिंदर सिंह पंढेर की फांसी की सजा रद्द कर दी है. कोली को 12 और पंढेर को 2 मामलों में निचली अदालत ने फांसी की सजा सुनाई थी. हाईकोर्ट ने सबूतों के अभाव में ये फैसला दिया है, जिसके बाद सीबीआई पर सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं.
Nithari Case: नोएडा का बहुचर्चित निठारी कांड एक बार फिर चर्चा में है. करीब 17 साल पहले हुए इस कांड में गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपी सुरेंद्र कोली और मोहिंदर सिंह पंढेर को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बहुत बड़ी राहत दी है. उन दोनों को कई मामलों में मिली फांसी की सजा रद्द कर दी गई है. इस केस से जुड़े 12 मामलों में कोली और 2 मामलों में पंढेर को फांसी की सजा निचली अदालत ने सुनाई थी. लेकिन हाईकोर्ट ने सबूतों के अभाव में उन्हें बरी कर दिया है. कोर्ट के इस फैसले के बाद पीड़ित परिवारों में आक्रोश है. उनका कहना है कि सीबीआई ने जानबूझकर लापरवाही की है. इसकी वजह से दो कुख्यात अपराधी सजा पाने से बचते हुए नजर आ रहे हैं.
निठारी कांड के पीड़ित परिवारों की मांग है कि सुरेंद्र कोली और मोहिंदर सिंह को फांसी की सजा दी जाए, ताकि उनके बच्चों के आत्मा को शांति मिल सके. इतना ही नहीं इन परिवारों और प्रत्यक्षदर्शियों ने ये भी आरोप लगाया कि कोली और पंढेर मानव अंगों की तस्करी में लिप्त थे. पंढेर इंटरनेशनल लेवल पर ये काम करता था. वो अक्सर विदेश आता-जाता था. उसकी गैर-हाजिरी में कोली उसकी कोठी की देखभाल करता था. चूंकि पंढेर रसूखदार था. उसकी कोठी पर अक्सर कई बड़े नेताओं और अधिकारियों का आना-जाना था, इसलिए उसे इस मामले में बचा लिया गया. उसके खिलाफ मौजूद सारे सबूत नष्ट कर दिए गए. आज उसी वजह से कोली और पंढ़ेर बचते नजर आ रहे हैं.
मानव अंगों की तस्करी में शामिल होने के आरोप
नोएडा सेक्टर 31 में स्थित डी-5 कोठी जहां 'नर पिशाच' सुरेंद्र कोली और मोहिंदर सिंह पंढेर ने दुनिया को झकझोर देने वाले वारदात को अंजाम दिया था, उसके पास ही एक धोबी परिवार लोगों के कपड़े प्रेस करके अपना गुजारा करता है. इस परिवार की एक मासूम बच्ची ज्योति (10) भी कोली और पंढेर का शिकार हुई थी. यह परिवार निठारी कांड के मुख्य गवाहों में से एक है. इनका मानना है कि कोठी के अंदर और बाहर जिस तरह की चीजें देखने को मिलती थीं, वो हमेशा शक पैदा करती थीं. इस वारदाते के खुलासे के बाद जब उन्होंने तमाम कड़ियां जोड़ी तो समझ आया कि यहां से मानव अंगों की तस्करी का काम होता था. कई अन्य प्रत्यक्षदर्शियों ने शक जाहिर किया था.
पीड़ित परिवारों और प्रत्यक्षदर्शियों का आरोप था...
1. कोठी के बाहर अक्सर एंबुलेंस नजर आती थी

बंगाल में बाबरी-स्टाइल मस्जिद की नींव रखने का कार्यक्रम आज... RAF-BSF तैनात, 3 लाख लोग जुटने का दावा
टीएमसी से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने दावा किया है कि शनिवार को मोरादीघी के पास 25 बीघा क्षेत्र में करीब 3 लाख लोगों की भीड़ जुटेगी. पुलिस, RAF और BSF की तैनाती के बीच प्रशासन ने इलाके को हाई सिक्योरिटी जोन घोषित कर दिया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति को रूसी भाषा में भगवद गीता का एक विशेष संस्करण भेंट किया है. इससे पहले, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति को भी गीता का संस्करण दिया जा चुका है. यह भेंट भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को साझा करने का प्रतीक है, जो विश्व के नेताओं के बीच मित्रता और सम्मान को दर्शाता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को कई अनोखे और खास तोहफे भेंट किए हैं. इनमें असम की प्रसिद्ध ब्लैक टी, सुंदर सिल्वर का टी सेट, सिल्वर होर्स, मार्बल से बना चेस सेट, कश्मीरी केसर और श्रीमद्भगवदगीता की रूसी भाषा में एक प्रति शामिल है. इन विशेष तोहफों के जरिए भारत और रूस के बीच गहरे संबंधों को दर्शाया गया है.

चीनी सरकारी मीडिया ने शुक्रवार को राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के उन बयानों को प्रमुखता दी, जिनमें उन्होंने भारत और चीन को रूस का सबसे करीबी दोस्त बताया है. पुतिन ने कहा कि रूस को दोनों देशों के आपसी रिश्तों में दखल देने का कोई अधिकार नहीं. चीन ने पुतिन की भारत यात्रा पर अब तक आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है, लेकिन वह नतीजों पर नजर रखे हुए है.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सम्मान में राष्ट्रपति भवन में शुक्रवार रात डिनर का आयोजन किया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस डिनर में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को निमंत्रण नहीं दिया गया. इसके बावजूद कांग्रेस के सांसद शशि थरूर को बुलाया गया.








