
New Year's Day: एक क्लिक में दोस्तों को विश करें न्यू ईयर, Google ने बनाया खास Doodle
AajTak
New Year's Day, Happy New Year 2022 Google Doodle: कल 31 दिसंबर के डूडल में दिख रही कैंडी ठीक रात 12 बजे पॉप हो गई जिसमें से 2022 की बधाइयां निकलीं. ये पूरी दुनिया में नए साल का आगाज़ है. डूडल को जैकलाइट्स और ग्रैफिट्टी के साथ सजाया गया है.
New Year's Day, Happy New Year 2022 Google Doodle: सर्च इंजन गूगल ने नए साल के पहले दिन आज 01 जनवरी 2022 को खास डूडल बनाकर सभी को नव वर्ष की बधाइयां दी हैं. एक दिन पहले यानी 31 दिसंबर के डूडल में दिख रही कैंडी ठीक रात 12 बजे पॉप हो गई जिसमें से 2022 की बधाइयां निकलीं. ये पूरी दुनिया में नए साल का आगाज़ है. डूडल को जैकलाइट्स और ग्रैफिट्टी के साथ सजाया गया है.

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इसका गुस्सा पूरे देश में है.AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का भी इन दिनों एक स्पीच का पार्ट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ISIS की तरह काम किया है. ओवैसी ने दावा किया कि पाकिस्तान भारत से आधी सदी पीछे है. उनके देश का बजट हमारे सैन्य बजट के बराबर भी नहीं है.

'सभी हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट लागू करें UPI भुगतान सुविधा', UGC का निर्देश, पेमेंट लिमिट अब 5 लाख तक
अब तमाम उच्च शैक्षणिक संस्थानों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे UPI भुगतान विकल्प को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्लेटफार्मों पर उपलब्ध कराएं. इसके साथ ही, इस निर्देश को लागू करने में किसी किस्म की परेशानी आने पर उच्च शिक्षा संस्थान NPCI (नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) से तकनीकी सहायता की मांग कर सकते हैं ताकि इस नई व्यवस्था को लागू करने में कोई कठिनाई न हो.

यदि सरकारी नौकरी में सफलता चाहते हैं तो ज्योतिषी प्रवीण मिश्र बता रहे हैं क्या उपाय करें. प्रतिदिन सूर्य निकलने से पहले उठें, उगते हुए सूर्य को जल अर्पित करें, अपने पिता और पिता तुल्य बड़े उम्र वालों का सम्मान करें, ऊं घृणि सूर्या नमः मंत्र का प्रतिदिन 108 बार जाप करें, प्रतिदिन कम से कम 10 घंटे पढ़ाई करें.