
New Army Chief Lt. Gen Manoj Pandey: संसद पर हमले के बाद PAK के छुड़ा दिए थे पसीने, ऑपरेशन पराक्रम को किया था लीड
AajTak
देश को नए सेना प्रमुख मिलने वाले हैं. रक्षा मंत्रालय ने देश के अगले सेना प्रमुख का ऐलान कर दिया है. लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे को देश का अगला सेना प्रमुख (Army Chief) बनाया जा रहा है. वे जनरल एम.एम. नरवणे की जगह लेंगे.
रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को ऐलान किया है कि लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे नए सेना प्रमुख (Army Chief) होंगे. वर्तमान में सेना के उप-प्रमुख मनोज पांडे, 29वें सेना प्रमुख जनरल एम.एम. नरवणे की जगह लेंगे, जो 30 अप्रैल को अपने 28 महीने का कार्यकाल पूरा करने वाले हैं.
सरकारी सूत्रों के मुताबिक, अगला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) कौन होगा, इस पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है. यह पोस्ट पिछले साल दिसंबर से खाली है, जब सीडीएस बिपिन रावत की चॉपर क्रैश में मृत्यु हो गई थी. उम्मीद की जा रही है कि सीडीएस सेना से ही चुने जाएंगे, तीनों सेनाओं में सबसे बड़ी है. हालांकि भारतीय वायु सेना के एक सेवानिवृत्त अधिकारी के नाम की काफी चर्चा है.
सेना प्रमुख के नाम पर अभी तक कोई आधिकारिक निर्णय नहीं लिया गया है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि लेफ्टिनेंट जनरल पांडे के नाम की घोषणा इसी सप्ताह कर दी जाएगी. जनरल नरवणे के रिटायरमेंट के करीब 10 दिन पहले नए सेना प्रमुख के नाम की घोषणा होने की संभावना है.
लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे ऐसे पहले इंजीनियर होंगे जो सेना प्रमुख के तौर पर तैनात किए जा रहे हैं. मनोज पांडे सेना प्रमुख बनने वाले, कोर ऑफ इंजीनियर्स के पहले अधिकारी होंगे, इस पद पर अब तक इन्फैंट्री, आर्मर्ड और आर्टिलरी अधिकारियों का ही कब्जा रहा है.
राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (National Defence Academy) के पूर्व छात्र, मनोज पांडे को दिसंबर 1982 में कोर ऑफ इंजीनियर्स में कमीशन दिया गया था. लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे ने जम्मू और कश्मीर में नियंत्रण रेखा के साथ पल्लनवाला सेक्टर में ऑपरेशन पराक्रम के दौरान, एक इंजीनियर रेजिमेंट की कमान संभाली थी.
दिसंबर 2001 में संसद पर हुए आतंकवादी हमले के बाद, ऑपरेशन पराक्रम के तहत, उन्होंने सैनिकों और हथियारों को बड़े पैमाने पर पश्चिमी सीमा पर पहुंचा दिया था. संसद पर हुए आतंकी हमले के बाद, भारत और पाकिस्तान में युद्ध के हालात पैदा हो गए थे.

संसद के शीतकालीन सत्र में 8 और 9 दिसंबर 2025 को राष्ट्रगीत वंदे मातरम् पर दोनों सदनों में विशेष चर्चा होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री इस चर्चा को संबोधित करेंगे. चर्चा का उद्देश्य वंदे मातरम् के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान, ऐतिहासिक महत्व और वर्तमान प्रासंगिकता को उजागर करना है.

भारत-रूस बिजनेस फोरम में पीएम मोदी ने कहा कि भारत और रूस के बीच संबंध मजबूत हो रहे हैं और दोनों देशों ने द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण लक्ष्यों को निर्धारित किया है. राष्ट्रपति पुतिन के साथ चर्चा में यह स्पष्ट हुआ कि व्यापार लक्ष्य समय से पहले पूरा किया जाएगा. कई क्षेत्रों जैसे लॉजिस्टिक्स, कनेक्टिविटी, मरीन प्रोडक्ट्स, ऑटोमोबाइल, फार्मा, और टेक्सटाइल में सहयोग को आगे बढ़ाया जा रहा है.

जम्मू-कश्मीर के 711 अग्निवीर आज भारतीय सेना का हिस्सा बन गए हैं. श्रीनगर स्थित जम्मू कश्मीर लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट सेंटर में इन्हें कठोर प्रशिक्षण दिया गया, जिसके बाद ये अग्निवीर देश की सुरक्षा के लिए सीमाओं पर तैनात होंगे. इससे न केवल भारतीय सेना की क्षमता में वृद्धि हुई है, बल्कि क्षेत्रीय सुरक्षा भी मजबूत हुई है.

देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ने शुक्रवार को अपने एक साल का सफर तय कर लिया है. संयोग से इस समय महाराष्ट्र में स्थानीय निकायों के चुनाव चल रहे हैं, जिसे लेकर त्रिमूर्ति गठबंधन के तीनों प्रमुखों के बीच सियासी टसल जारी है. ऐसे में सबसे ज्यादा चुनौती एकनाथ शिंदे के साथ उन्हें बीजेपी के साथ-साथ उद्धव ठाकरे से भी अपने नेताओं को बचाए रखने की है.

नो-फ्रिल्स, जीरो कर्ज, एक ही तरह के जहाज के साथ इंडिगो आज भी खड़ी है. लेकिन नए FDTL नियमों और बढ़ते खर्च से उसकी पुरानी ताकत पर सवाल उठ रहे हैं. एयर इंडिया को टाटा ने नया जीवन दिया है, लेकिन अभी लंबी दौड़ बाकी है. स्पाइसजेट लंगड़ाती चल रही है. अकासा नया दांव लगा रही है. इसलिए भारत का आसमान जितना चमकदार दिखता है, एयरलाइन कंपनियों के लिए उतना ही खतरनाक साबित होता है.








