
Nayanthara Vignesh Shivan Love Story: पहली मुलाकात से सीक्रेट शादी तक, इंटरेस्टिंग है नयनतारा-विग्नेश की लव स्टोरी
AajTak
विग्नेश और नयनतारा पेरेंट्स बन गए हैं. बच्चों के आने के ऐलान के साथ ही कपल को ढेरों बधाइयां मिलनी शुरू हो गई है. विग्नेश और नयनतारा का रिश्ता हमेशा से ही फैंस के लिए रिलेशनशिप गोल्स रहा है. लेकिन क्या आपको पता है कि उनकी लव स्टोरी की शुरुआत आखिर कैसे हुई थी? आइए हम बताते हैं.
नयनतारा और विग्नेश शिवन पेरेंट्स बन गए हैं. शादी के चार महीने बाद ही दोनों ने जुड़वां बच्चों का स्वागत अपने घर और जिंदगी में कर लिया है. इसकी जानकारी खुद विग्नेश ने अपने सोशल मीडिया हैन्डल से दी है. विग्नेश ने अपने बच्चों के नन्हें कदमों को चूमते हुए अपनी और पत्नी नयनतारा की फोटोज को शेयर किया. साथ ही उन्होंने बताया कि किसी दुआ की तरह उनकी जिंदगी में दो बेटे आए हैं और इससे कपल बेहद खुश है.
विग्नेश और नयनतारा की ये खुशखबरी फैंस को बेहद पसंद आ रही है. बच्चों के आने का ऐलान होते हुए कपल को ढेरों बधाइयां मिलने शुरू हो गई है. विग्नेश और नयनतारा का रिश्ता हमेशा से ही फैंस के लिए रिलेशनशिप गोल्स रहा है. लेकिन क्या आपको पता है कि इस रिश्ते की शुरुआत आखिर कैसे हुई थी? आइए हम बताते हैं.
विग्नेश से पहले आए कई
नयनतारा साउथ सिनेमा के सबसे बड़े सितारों में से एक हैं. उन्होंने ढेरों फिल्मों में एक से बढ़कर एक भूमिका निभाई हैं और सुपरस्टार का दर्जा हासिल किया है. अपनी फिल्मों के साथ-साथ नयनतारा को अपनी पर्सनल लाइफ के लिए भी जाना जाता है. विग्नेश शिवन संग रिश्ते से पहले उनका नाम कॉलीवुड एक्टर सिलम्बरासन संग जुड़ा था. साथ ही माना जाता है कि 2009 में नयनतारा और डांस आइकॉन प्रभु देवा रिश्ते में आए थे. उनका रिश्ता चार सालों तक चला और फिर दोनों के रास्ते अलग हो गए.
फिल्म के सेट्स पर हुई थी मुलाकात
साल 2015 में नयनतारा और विग्नेश शिवन की पहली मुलाकात हुई थी. दोनों ने फिल्म नानुम राऊडी धान (Naanum Rowdy Dhaan) मे साथ काम किया था. फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों एक दूसरे के प्यार में पड़े थे. दोनों की रोमांटिक फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी थीं. फिल्म के एक्टर मंसूर अली खान ने प्रेस मीट में खुलासा भी कर दिया था कि सेट पर नयनतारा और विग्नेश घंटों बात करते हैं. हालांकि फिर भी कपल ने अपने रिश्ते पर चुप्पी साधी हुई थी.

सुनीता आहूजा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. सुनीता बीते लंबे समय से पति गोविंदा को लेकर कई खुलासे कर रही हैं अब उन्होंने एक्टर के अफेयर का हिंट दिया. सुनीता ने ये भी कहा कि गोविंदा के अफेयर की खबरों ने उन्हें और उनके बच्चों को काफी डिस्टर्ब किया है. 63 की उम्र में वो गोविंदा से इन सब चीजों की उम्मीद नहीं करती हैं.












