Naagin 6 Reveiw: देश को दुश्मनों से बचाने आ गई नागिन, पहला एपिसोड रहा हिट
AajTak
नागिन 6 में मनित जौरा, प्रोफेसर के किरदार में हैं, जिन्हें देख कर आपको 'मनी हाईस्ट' के प्रोफेसर की याद आना वाजिब है. वहीं महक चहल, शेष नागिन के रोल में हैं, जिसका मकसद देश को बचाना है. शो की लीड एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश, प्रथा की भूमिका में हैं.
Naagin 6 Reveiw: इंतजार की घड़ियां खत्म हुईं एकता कपूर का सुपरनैचुरल शो 'नागिन 6' ऑन एयर हो गया. सुपरनैचुरल शो ऑन एयर होने से पहले ही काफी सुर्खियों में था. वहीं अब प्रसारित होने के बाद भी 'नागिन 6' की खूब बातें हो रही हैं. हालांकि, पिछले सारे सीजन से 'नागिन 6' कई मामलों में काफी अलग रहा. चलिये जानते हैं कि एकता के शो का पहला एपिसोड कैसा रहा.
More Related News













