
Mumbai Drugs Case: आर्यन से चैट पर फिर होंगे सवाल! NCB के दफ्तर के लिए निकलीं अनन्या पांडेय
AajTak
क्रूज ड्रग्स केस में एनसीबी की तहकीकात तेजी से जारी है. आज फिर अनन्या पांडे से एनसीबी सवाल जवाब करेगी. सूत्रों के मुताबिक-एनसीबी ने कल अनन्या से पूछताछ में आर्यन के व्हाट्सएप चैट भी दिखाया. आर्यन-अनन्या की चैट में ड्रग्स की बात हो रही है. आर्यन कहता है कि क्या जुगाड़ हो जाएगा, अनन्या कहती है, मैं अरेंज करती हूं. एनसीबी ने इस चैट पर सवाल किया तो अनन्या ने कहा कि बात सिगरेट की हो रही थी ना कि ड्रग्स की. अनन्या अपने घर से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के दफ्तर के लिए निकलीं. कल एनसीबी ने अनन्या से सवा दो घंटे पूछताछ की थी. इसी तरह के कई और चैट्स सामने आये हैं. देखें ये रिपोर्ट.

सुनीता आहूजा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. सुनीता बीते लंबे समय से पति गोविंदा को लेकर कई खुलासे कर रही हैं अब उन्होंने एक्टर के अफेयर का हिंट दिया. सुनीता ने ये भी कहा कि गोविंदा के अफेयर की खबरों ने उन्हें और उनके बच्चों को काफी डिस्टर्ब किया है. 63 की उम्र में वो गोविंदा से इन सब चीजों की उम्मीद नहीं करती हैं.












