
Mithun Chakraborty Health Update:अस्पताल से सामने आया मिथुन चक्रवर्ती का वीडियो, मिलने पहुंचे BJP नेता, दिया गुलाब का फूल
AajTak
Mithun Chakraborty Health Update: दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती कोलकाता के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती हैं. ऐसे में बीजेपी नेता दिलीप घोष ने अस्पताल पहुंचकर मिथुन से मुलाकात की और एक्टर को गुलाब का फूल देकर उनका हालचाल पूछा.
Mithun Chakraborty Health Update: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती बीते दो दिन से कोलकाता के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती हैं. 73 साल के मिथुन को अचानक सीने में तेज दर्द उठा था, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. जिसके बाद पता चला था कि उन्हें स्ट्रोक आया था. एक्टर डॉक्टर्स की निगरानी में हैं. उनका इलाज चल रहा है. ऐसे में बीजेपी नेता दिलीप घोष ने अस्पताल पहुंचकर मिथुन से खास मुलाकात की.
मिथुन चक्रवर्ती से मिलने पहुंचे बीजेपी नेता दिलीप घोष
एक्टर मिथुन और बीजेपी नेता दिलीप घोष की मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामने आया है. वीडियो में मिथुन चक्रवर्ती अस्पताल के बेड पर बैठे नजर आ रहे हैं. उन्हें देखकर इतना तो साफ हो गया है कि एक्टर की सेहत में अब पहले से काफी ज्यादा सुधार आया है.
बीजेपी नेता दिलीप घोष ने मिथुन से मुलाकात करके उनसे उनकी सेहत का हालचाल पूछा. दिलीप घोष, मिथुन को गुलाब का फूल भी देते नजर आ रहे हैं. दोनों एक दूसरे संग बातचीत करके हंसते हुए भी दिखे. मिथुन चक्रवर्ती को हंसता-मुस्कुराता देखकर फैंस तो खुशी से गदगद हो गए हैं. फैंस ने भी उन्हें देखकर राहत की सांस ली है. एक्टर के सभी चाहने वाले उनकी सलामती और जल्दी से ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं.
सुकांत मजूमदार ने भी की मिथुन से मुलाकात
बीजेपी नेता दिलीप घोष से पहले पश्चिम बंगाल भाजपा प्रमुख सुकांत मजूमदार ने भी अस्पताल पहुंचकर एक्टर से मुलाकात की थी और उनका हाल-चाल लिया था. दोनों की मुलाकात का वीडियो भी सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.

80 साल की रानी कपूर ने प्रिया सचदेव पर बड़ा आरोप लगाया कि प्रिया ने उनके दिवंगत बेटे संजय को हेराफेरी करने के लिए उकसाया और धोखा दिया. रानी कपूर ने अपने नाम से बने फैमिली ट्रस्ट- रानी कपूर फैमिली ट्रस्ट को 'धोखाधड़ीपूर्ण' बताया. मुकदमे में आरोप लगाया गया कि प्रिया सचदेव ने अन्य लोगों के साथ मिलकर साजिश रची.

सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 ने रिलीज से पहले कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इसके अलावा रणवीर सिंह की धुरंधर 2 से जुड़ा नया अपडेट भी मिलेगा। इस शो में आपको बॉलीवुड की और मनोरंजन जगत की ताजा खबरें देखने को मिलेंगी. इसके साथ ही दो दीवाने शहर में फिल्म का रोमांटिक टीजर भी रिलीज हो चुका है जो दर्शकों के बीच खासा पसंद किया जा रहा है.











