
Mithun Chakraborty Discharged: मिथुन चक्रवर्ती को अस्पताल से मिली छुट्टी, बाहर आकर बोले- पीएम नरेंद्र मोदी ने लगाई डांट
AajTak
Mithun Chakraborty Health Update: मिथुन को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वो घर आ गए हैं. अस्पताल से बाहर आने के बाद एक्टर ने बताया कि वास्तव में कोई समस्या नहीं है, मैं बिल्कुल ठीक हूं. मुझे बस अपने खान-पान पर नियंत्रण रखना होगा. देखते हैं, मैं जल्द ही काम करना शुरू कर सकता हूं, शायद कल से ही.
Mithun Chakraborty Discharged: खुशखबरी! बॉलीवुड के दिग्गज और चहेते एक्टर मिथुन चक्रवर्ती फाइनली अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं. उनकी सेहत में सुधार है, ये देखते हुए उन्हें छुट्टी दे दी गई है. एक्टर ने दिए स्टेटमेंट में बताया कि वो अब बिल्कुल ठीक हैं. उनकी बिगड़ी सेहत के लिए उन्हें प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी तक से डांट खानी पड़ गई थी.
डिस्चार्ज हुए मिथुन
एक्टर मिथुन चक्रवर्ती बीते दो दिन से कोलकाता के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती थे. 73 साल के मिथुन को अचानक सीने में तेज दर्द उठा था, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. ट्रीटमेंट के दौरान पता चला कि उन्हें स्ट्रोक आया था. एक्टर तब से डॉक्टर्स की निगरानी में थे.
लेकिन अब एक्टर को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वो घर आ गए हैं. सोमवार की दोपहर को मिथुन कोलकाता में अपने घर डिस्चार्ज होकर लौटे. अस्पताल से बाहर आने के बाद एक्टर ने बताया कि वास्तव में कोई समस्या नहीं है, मैं बिल्कुल ठीक हूं. मुझे बस अपने खान-पान पर नियंत्रण रखना होगा. देखते हैं, मैं जल्द ही काम करना शुरू कर सकता हूं, शायद कल से ही.
पीएम ने लगाई डांट
इसी के साथ एक्टर ने ये भी बताया कि कैसे प्रधान मंत्री ने उन्हें फोन पर खुद का ख्याल ना रखने के लिए फटकार लगाई. एक्टर बोले- पीएम मोदी ने मुझे रविवार को मेरा हाल चाल जानने के लिए फोन किया था. साथ ही उन्होंने मेरी डांट लगाई कि मैं अपनी सेहत का ध्यान नहीं रखता हूं.













