
Mahekk Chahal Health: 'नागिन' फेम एक्ट्रेस महक चहल की बिगड़ी तबीयत, 4 दिन ICU में रहीं, बोलीं- सांस लेना भी था मुश्किल
AajTak
महक चहल को निमोनिया हुआ है. 2 जनवरी को वो अचानक गिर गई थीं, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. महक अभी भी हॉस्पिटल में हैं. उनका इलाज चल रहा है. अब महक चहल ने अपनी सेहत के बारे में फैंस को अपडेट दिया है.
बिग बॉस और नागिन फेम एक्ट्रेस महक चहल पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती थीं. महक की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी, जिसकी वजह से उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ा. महक करीब 3-4 दिनों तक आईसीयू में वेंटिलेटर पर रहीं. एक्ट्रेस ने अब अपना हेल्थ अपडेट फैंस संग शेयर किया है.
महक की बिगड़ी तबीयत
महक ने बताया कि उन्हें निमोनिया हुआ है. 2 जनवरी को वो अचानक गिर गई थीं, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. महक अभी भी हॉस्पिटल में हैं. उनका इलाज चल रहा है. अब HT संग बातचीत में महक चहल ने अपनी सेहत के बारे में फैंस को अपडेट दिया है.
महक ने कहा- मुझे निमोनिया हुआ है. मैं 3-4 दिन तक ICU में ऑक्सीजन वेंटिलेटर पर थी. 2 जनवरी को मैं अचानक गिर गई थी. मैं सांस भी नहीं ले पा रही थी. मैं जब हॉस्पिटल पहुंची, तो मुझे तुरंत एडमिट कर लिया गया. इसके बाद मेरा CT स्कैन हुआ. मैं अभी भी हॉस्पिटल में ही हूं और यहां मुझे 8 दिन हो गए हैं. हालांकि, मैं अब नॉर्मल वार्ड में हूं. मेरी सेहत में काफी सुधार आया है, लेकिन ऑक्सीजन लेवल अभी भी ऊपर नीचे हो रहा है. मेरे लंग्ज इंफेक्टेड थे.
रुकने लगी थीं महक की सांसें
महक ने आगे कहा- जब सांसें रुकने लगी थीं, तो मैं काफी डर गई थी, क्योंकि मेरी जिंदगी में कभी भी ऐसा समय नहीं आया था जब मुझे सांस लेने में इतनी मुश्किल हुई हो और मैं बेहोश होने वाली हूं. जब भी मुझे खांसी हो रही थी मुझे बहुत ज्यादा दर्द महसूस हो रहा था. मैं बस यही सोच रही थी कि मुझे क्या हो रहा है.

उस्तारा-सपना दीदी का रोमांटिक एंगल गलत, गैंगस्टर के परिवार ने दी 'ओ रोमियो' मेकर्स को धमकी? जानें सच
शाहिद कपूर की फिल्म ओ रोमियो विवादों में घिर गई है. गैंगस्टर हुसैन शेख उर्फ उस्तारा की बेटी सनोबर शेख ने धमकियों के आरोपों पर सफाई दी और फिल्म पर आपत्ति जताते हुए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.

सुनीता आहूजा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. सुनीता बीते लंबे समय से पति गोविंदा को लेकर कई खुलासे कर रही हैं अब उन्होंने एक्टर के अफेयर का हिंट दिया. सुनीता ने ये भी कहा कि गोविंदा के अफेयर की खबरों ने उन्हें और उनके बच्चों को काफी डिस्टर्ब किया है. 63 की उम्र में वो गोविंदा से इन सब चीजों की उम्मीद नहीं करती हैं.











