
Mahalaxmi Racecourse रि-डेवलमपेंट के खिलाफ 24 हजार लोग, मुंबई के Green Lungs पर क्या है BMC का प्लान?
AajTak
विरोध के बीच, बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल सरकार के प्रस्ताव को पेश करने के लिए गुरुवार को एक खुली बैठक को संबोधित करेंगे. 30 जनवरी को एक आम बैठक में प्रस्ताव रखे जाने से पहले रॉयल वेस्टर्न इंडिया टर्फ क्लब (RWITC) के सदस्यों को उनके प्रश्नों पर स्पष्टीकरण दिया जाएगा.
मुंबई वासियों ने महालक्ष्मी रेसकोर्स रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के खिलाफ एक कैम्पेन शुरू किया है. इस जगह को देश की आर्थिक राजधानी के ग्रीन लंग्स के रूप में जाना जाता है. महालक्ष्मी रेसकोर्स को फिर से विकसित करने की महाराष्ट्र सरकार की योजना के खिलाफ Change.org पर चलाई जा रही एक प्ली पर 24000 से अधिक हस्ताक्षर आए हैं.
विरोध के बीच, बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल सरकार के प्रस्ताव को पेश करने के लिए गुरुवार को एक खुली बैठक को संबोधित करेंगे. 30 जनवरी को एक आम बैठक में प्रस्ताव रखे जाने से पहले रॉयल वेस्टर्न इंडिया टर्फ क्लब (RWITC) के सदस्यों को उनके प्रश्नों पर स्पष्टीकरण दिया जाएगा. तारदेव के निवासी डॉ नीलेश बक्सी ने इस मुद्दे पर इंडिया टुडे से बातचीत में कहा कि हम एक जनहित याचिका (PLI) दायर करने की प्रक्रिया में है और बहुत जल्द विरोध प्रदर्शन भी शुरू होगा.
उन्होंने कहा, 'मैं पिछले दो साल से इस रेसकोर्स पर टहलने आता रहा हूं. पूरे शहर में इस तरह का कोई खुला क्षेत्र नहीं है. अगर यहां विकास हुआ, तो रेसिंग ट्रैक अस्तित्व में नहीं रहेगा और धीरे.धीरे यहां कोई घुड़ दौड़ नहीं होगी. मुंबई की बिगड़ती वायु गुणवत्ता का भी सवाल है. एमेच्योर राइडर्स क्लब सरकार की योजना के विरोध में एक जनहित याचिका दायर करने की योजना बना रहा है. हम इस प्रस्ताव को रोकने के लिए विरोध भी करेंगे. आरडब्ल्यूआईटीसी के सदस्यों पर इस प्रस्ताव को मंजूरी देने का दबाव है अन्यथा लीज का नवीनीकरण नहीं किया जाएगा'.
दूसरी ओर, आरडब्ल्यूआईटीसी के पूर्व अध्यक्ष विवेक जैन ने कहा, 'ओपन हाउस मीटिंग खत्म होने के बाद हम कुछ भी बोलने के लिए बेहतर स्थिति में होंगे. हमारे पास कुछ प्रश्न हैं जो ओपन हाउस में पूछे जाएंगे. नागरिकों और RWITC को ध्यान में रखते हुए हम उनके हित को प्राथमिकता में रखेंगे'.
महालक्ष्मी रेसकोर्स को लेकर महाराष्ट्र सरकार का प्रस्ताव क्या है? महालक्ष्मी रेसकोर्स के नाम से मशहूर आरडब्ल्यूआईटीसी की लीज रिन्यू होनी है. 6 दिसंबर, 2023 को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ आरडब्ल्यूआईटीसी सदस्यों की आखिरी बैठक के अनुसार, यह निर्णय लिया गया कि रेसकोर्स लीज के रिन्यू होने पर मुख्यमंत्री अपनी पसंद के 50 लोगों को लाइफ टाइम मेंबरशिप के लिए नामांकित कर सकेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री हर साल तीन लोगों को निःशुल्क आजीवन सदस्यता के लिए नामांकित कर सकेंगे और नगर निगम आयुक्त हर साल एक व्यक्ति को नामांकित कर सकेंगे. 226 एकड़ में से 91 एकड़ जमीन आरडब्ल्यूआईटीसी के पास रहेगी और 120 एकड़ जमीन रिडेवलेपमेंट प्रोजेक्ट के लिए ली जाएगी.
राज्य सरकार आरडब्ल्यूआईटीसी लीज को अगले 30 वर्षों के लिए रिन्यू करने की संभावना है. हॉर्स ऑनर्स (घोड़ा मालिकों) को इस प्रस्ताव पर सहमत करने के लिए बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) रेसकोर्स में अस्तबल (Stables) के पुनर्निर्माण पर लगभग 100 करोड़ रुपये खर्च करेगा. आरडब्ल्यूआईटीसी ने 30 जनवरी को होने वाली एक आम बैठक के लिए पहले ही एक नोटिस जारी कर दिया है. क्लब के 2,000 सदस्यों में से लगभग 75 प्रतिशत को स्टेट-आरडब्ल्यूआईटीसी सौदे के लिए अनुमोदन करना होगा.

आज रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ शिखर वार्ता के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत–रूस मित्रता एक ध्रुव तारे की तरह बनी रही है. यानी दोनों देशों का संबंध एक ऐसा अटल सत्य है, जिसकी स्थिति नहीं बदलती. सवाल ये है कि क्या पुतिन का ये भारत दौरा भारत-रूस संबंधों में मील का पत्थर साबित होने जा रहा है? क्या कच्चे तेल जैसे मसलों पर किसी दबाव में नहीं आने का दो टूक संकेत आज मिल गया? देखें हल्ला बोल.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मंदिर में जमा पैसा देवता की संपत्ति है और इसे आर्थिक संकट से जूझ रहे सहकारी बैंकों को बचाने के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. कोर्ट ने केरल हाई कोर्ट के उस आदेश को बरकरार रखा, जिसमें थिरुनेल्ली मंदिर देवस्वोम की फिक्स्ड डिपॉजिट राशि वापस करने के निर्देश दिए गए थे. कोर्ट ने बैंकों की याचिकाएं खारिज कर दीं.

देश की किफायत विमानन कंपनी इंडिगो का ऑपरेशनल संकट जारी है. इंडिगो को पायलट्स के लिए आए नए फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (FDTL) नियमों को लागू करने में भारी दिक्कत आ रही है. इस बीच आज इंडिगो की 1000 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हो गई है, जिस पर कंपनी के सीईओ का पहला बयान सामने आया है. इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने इंडिगो ऑपरेशनल संकट पर पहली बार बयान देते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों से विमानन कंपनी के कामकाज में दिक्कतें आ रही हैं. कंपनी का कामकाज पांच दिसंबर को सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. आज 100 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हुई हैं.

संसद के शीतकालीन सत्र में 8 और 9 दिसंबर 2025 को राष्ट्रगीत वंदे मातरम् पर दोनों सदनों में विशेष चर्चा होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री इस चर्चा को संबोधित करेंगे. चर्चा का उद्देश्य वंदे मातरम् के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान, ऐतिहासिक महत्व और वर्तमान प्रासंगिकता को उजागर करना है.

भारत-रूस बिजनेस फोरम में पीएम मोदी ने कहा कि भारत और रूस के बीच संबंध मजबूत हो रहे हैं और दोनों देशों ने द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण लक्ष्यों को निर्धारित किया है. राष्ट्रपति पुतिन के साथ चर्चा में यह स्पष्ट हुआ कि व्यापार लक्ष्य समय से पहले पूरा किया जाएगा. कई क्षेत्रों जैसे लॉजिस्टिक्स, कनेक्टिविटी, मरीन प्रोडक्ट्स, ऑटोमोबाइल, फार्मा, और टेक्सटाइल में सहयोग को आगे बढ़ाया जा रहा है.

जम्मू-कश्मीर के 711 अग्निवीर आज भारतीय सेना का हिस्सा बन गए हैं. श्रीनगर स्थित जम्मू कश्मीर लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट सेंटर में इन्हें कठोर प्रशिक्षण दिया गया, जिसके बाद ये अग्निवीर देश की सुरक्षा के लिए सीमाओं पर तैनात होंगे. इससे न केवल भारतीय सेना की क्षमता में वृद्धि हुई है, बल्कि क्षेत्रीय सुरक्षा भी मजबूत हुई है.







