
Lock Upp: Shivam Sharma ने Ali Merchant की एंट्री पर उठाए सवाल, Sara Khan के नाम पर हुआ बवाल
AajTak
जिस तरह से शिवम शर्मा और अली मर्चेंट के बीच सारा को लेकर लड़ाई हुई है. देख कर लग रहा है कि आने वाले दिनों में इन तीनों की वजह से कई सारे नये ट्विस्ट आने वाले हैं. हालांकि, इस लड़ाई का सारा क्रेडिट शो में शकुनी मामा बने करणबीर बोहरा को जाता है.
इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कंगना रनौत के शो Lock Upp की धूम है. शुरू होने से पहले ही शो की तुलना सलमान खान के शो बिग बॉस से की जा रही थी. तमाम कोशिशों के बावजूद शो बिग बॉस को नहीं पछाड़ पाया. पर हां कंट्रोवर्सी और डार्क सीक्रेट के खुलासे की वजह से लॉक अप लगातार सुर्खियों में जरूर है. वहीं अब शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री अली मर्चेंट (Ali Merchant) और शिवम शर्मा (Shivam Sharma) के बीच जबरदस्त झगड़ा देखने को मिला.
शिवम-अली के बीच झगड़ा लेटेस्ट एपिसोड में पूनम पांडे, शिवम शर्मा और करणवीर बोहरा को शो में बने रहने के लिये अलग-अलग टास्क दिये गये. एक तरफ जहां पूनम पांडे राजकुमारी की भूमिका में थीं. वहीं शिवम शर्मा एक लवर बाय के रोल में दिखाई दिये. इसके अलावा करणबीर बोहरा को लोगों के बीच गलतफहमी पैदा करने का टास्क दिया गया था.
इन लो-बजट फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, ताबड़तोड़ कमाई ने किया सरप्राइज
करणबीर बोहरा अपना टास्क निभाते हुए अली और शिवम के बीच लड़ाई लगवाने में कामयाब रहते हैं. अली पर अटैक करते हुए शिवम अली से कहते हैं, ये जानने के बावजूद कि तुम्हारी एक्स वाइफ सारा खान (Sara Khan) शो पर है, तुम्हें यहां नहीं आना चाहिये था. शिवम ने कहा, तुम यहां क्यों आये हो? तुम्हें वापस जाना चाहिये और जो कर रहे थे वो करना चाहिये.
The Kashmir Files: 'जोकर' फेम Heath Ledger से हुई अनुपम खेर की तुलना, एक्टर बोले- ये भी बढ़िया है
शिवम की बातें सुनने के बाद अली उनसे कहते हैं कि वो मेकर्स की पसंद पर सवाल उठाने वाला कौन होता है. अली ने ये भी बताया कि वो शो पर बहुत पहले से लॉक थे. यानी अली की एंट्री पहले ही फाइनल थी. अली और शिवम का झगड़ा देखने के बाद सारा कहती हैं कि लड़ाई में उनका नाम यूज ना किया जाये. शिवम का सारा पर क्रश है. सारा के एक्स हसबैंड भी शो पर हैं. अब देखना होगा कि ये तीनों शो को किस दिलचस्प मोड़ पर ले जाते हैं.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











