
LIVE: मेडल बहाने हरिद्वार में गंगा किनारे पहुंचे पहलवान, गंगा सभा का ऐलान- यहां नहीं बहाने देंगे
AajTak
Wrestlers Protest News Live Updates: दिल्ली के जंतर-मंतर पर पिछले करीब एक महीने से धरना दे रहे पहलवानों को वहां से हटा दिया गया है, लेकिन यह मामला इतनी जल्दी शांत होता नहीं दिख रहा है. अब पहलवानों ने हरिद्वार में अपने मेडल गंगा नदी में प्रवाहित करने के बाद इंडिया गेट पर आमरण अनशन करने का ऐलान किया है.
कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना दे रहे पहलवानों ने दावा किया है कि वह अपने मेडल गंगा में बहाने जा रहे हैं. इसके लिए वह हरिद्वार में हर की पौड़ी पहुंच चुके हैं.
पहलवान बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर कहा है कि वह मेडल को गंगा में बहाने जा रहे हैं, क्योंकि जितना पवित्र गंगा को माना जाता है, उतनी ही पवित्रता से मेहनत कर उन्होंने मेडल हासिल किए थे. गंगा में मेडल बहाने के बाद रेसलर्स दिल्ली में स्थित इंडिया गेट पर आमरण अनशन भी करेंगे.
Live Updates
6.05 PM: हर की पौड़ी पर मौजूद विनेश फोगाट और साक्षी मलिक की आंखों में आंसू हैं. दोनों कुछ ही देर में अपने मेडल्स को गंगा नदी में बहा सकती हैं.
5.50 PM: गंगा नदी में मेडल बहाने के लिए पहलवान हरिद्वार पहुंच गए हैं. मेडल बहाने पहुंचे पहलवान इस समय हर की पौड़ी पर मौजूद हैं.
5.45 PM: दिल्ली पुलिस का कहना है कि किसी को भी इंडिया गेट या उसके आस-पास किसी तरह के प्रदर्शन या अनशन की इजाजत नहीं दी जाएगी. दिल्ली की डीसीपी पीआरओ सुमन नलवा ने भी सोमवार को कहा था कि अब पहलवानों को जंतर मंतर पर प्रदर्शन की इजाजत नहीं मिलेगी. उन्हें यदि और कहीं प्रदर्शन करना होगा तो परमिशन लेनी होगी.

झारखंड फेडरेशन ऑफ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (FJCCI) के अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने राज्य के चार ऐसे जिलों की रेल कनेक्टिविटी समेत अन्य आवश्यक मांगों को लेकर यूनियन बजट में शामिल करने की बात कही है जहां आज तक रेल कनेक्टिविटी उपलब्ध नहीं है. आदित्य मल्होत्रा ने इन जिलों के लिए रेल परिवहन के महत्व को रेखांकित करते हुए बताया कि यह कदम कैसे क्षेत्रीय विकास में सहायक होगा.

उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार आने वाले दिनों में हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में फिर बर्फबारी की संभावना है. वहीं, दिल्ली-NCR में 31 जनवरी से 2 फरवरी तक बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है. मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के लिए भी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

जम्मू कश्मीर से हिमाचल प्रदेश तक पहाड़ों पर लगातार भारी बर्फबारी जारी है. इस बर्फबारी के कारण खूबसूरत नजारे देखने को मिल रहे हैं, जिससे बड़ी तादाद में पर्यटक इन इलाकों की तरफ आकर्षित हो रहे हैं. मौसम के इस बदलाव ने कई रास्ते बंद कर दिए हैं जिससे कई जगहों पर यातायात जाम की स्थिति बनी है. श्रीनगर समेत पुलवामा, कुलगाम, शोपिया, गुरेज और अन्य क्षेत्रों में तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है.

मिडिल ईस्ट में तनाव चरम पर है. अमेरिका ने USS Abraham Lincoln कैरियर ग्रुप अरब सागर में तैनात कर ईरान पर हमले की धमकी दी है. ईरान डर से अपने न्यूक्लियर साइट्सको गहराई में छिपा रहा है. टनल सील कर रहा है. ड्रोन कैरियर शहीद बघेरी को बंदर अब्बास से 6 किमी दूर रखा है. IRGC 1-2 फरवरी को स्ट्रेट ऑफ होर्मुज में लाइव-फायर एक्सरसाइज करेगा.

दिल्ली पुलिस की महिला कमांडो काजल की हत्या के मामले अब नई परतें खुल रही हैं. उसके परिजनों ने पति अंकुर पर हत्या के साथ-साथ पेपर लीक रैकेट का मास्टरमाइंड होने के गंभीर आरोप लगाए हैं. दावा है कि काजल के पास उसके काले कारनामों के राज़ थे. हत्या से पहले वीडियो कॉल और डंबल से हत्या के आरोपों ने मामले को और सनसनीखेज बना दिया है.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में चल रही नकली ब्रांडेड जूतों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का खुलासा किया है. यहां नाइकी, एडिडास, न्यू बैलेंस और स्केचर्स के नकली जूते बनाए जा रहे थे. पुलिस ने यूनिट के मालिक संदीप सिंह को गिरफ्तार कर भारी मशीनें और हजारों नकली जूतों के पार्ट्स बरामद किए हैं.







