
Live: बंगले पर बवाल... AAP नेताओं को PM हाउस जाने से पुलिस ने रोका, उधर आतिशी के बंगले पर डटे वीरेंद्र सचदेवा
AajTak
दिल्ली हाउस के बाहर पुलिस ने भीड़ को रोक लिया. सीएम हाउस के बाहर बेरिकेडिंग की गई थी. पुलिस ने बेरिकेडिंग क्रॉस नहीं करने दी, जिसके बाद विवाद होने लगा.
दिल्ली में विधानसभा चुनाव के बीच बंगले पर सियासत तेज हो गई है. AAP नेता पहले सीएम आवास गए और अंदर जाने की जिद पर सड़क पर बैठ गए. उसके बाद प्रधानमंत्री आवास जाने की कहकर निकले तो वहां भी रास्ते में पुलिस ने रोक दिया. इस बीच, बीजेपी नेता भी बंगले विवाद में कूद पड़े और सीएम आतिशी के बंगले पर पहुंच गए. बीजेपी ने आतिशी को बंगलादेवी तक कह दिया.
दिल्ली की राजनीति में सीएम हाउस को लेकर राजनीतिक विवाद चल रहा है. बुधवार को AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और मंत्री सौरभ भारद्वाज समेत अन्य नेता सिविल लाइन में स्थित CM हाउस पहुंच गए. उनके साथ मीडिया भी थी. सीएम हाउस के बाहर पुलिस ने भीड़ को रोक लिया. मौके पर बेरिकेडिंग की गई थी. उसके बाद AAP नेता पीएम हाउस देखने जाने की बात कहकर निकल गए. हालांकि, AAP नेताओं को एक बार फिर रास्ते में रोक दिया गया.
पुलिस ने लोक कल्याण मार्ग पर AAP नेताओं के काफिले को आगे नहीं बढ़ने दिया, जिसके बाद AAP नेता दूसरे रूट से निकल गए. लोक कल्याण मार्ग पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहती है. इसी रोड पर पीएम आवास है.
इससे पहले सिविल लाइन में दिल्ली सीएम आवास में अंदर जाने को लेकर आम आदमी पार्टी के नेताओं और पुलिस के बीच नोकझोंक हो गई थी. AAP नेताओं का कहना है कि बीजेपी कह रही है कि सीएम हाउस में लग्जरी सुविधाएं हैं. अगर वहां लग्जरी सुविधाएं हैं तो खोलकर दिखाया जाना चाहिए. हम लोग वो सुविधाएं देखने के लिए आए हैं. AAP नेता अपने साथ मीडियाकर्मियों को लेकर पहुंचे थे.
दिल्ली हाउस के बाहर पुलिस ने भीड़ को रोक लिया, जिसके बाद विवाद होने लगा. AAP नेताओं का कहना है कि ऊपर से आदेश का हवाला देकर हमें रोका जा रहा है. इस दौरान AAP नेताओं की पुलिस से नोकझोंक हो गई.
बीजेपी भी आतिशी के बंगले के बाहर पहुंची

पराली जलाने के बिना भी राजधानी में वायु गुणवत्ता खराब होने के पीछे ट्रांसपोर्ट, इंडस्ट्री और धूल जैसे स्थानीय कारण मुख्य हैं, सरकार और समाज की सामूहिक विफलता के कारण दिल्लीवासी प्रदूषित हवा में सांस लेने को मजबूर हैं. अब समय है कि हम अपनी आदतों में बदलाव करें और प्रदूषण नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाएं.

यूपी में पिछले दो तीन दिनों में ऐसे अहम सियासी सवाल उठाये गए हैं, जिसके मूल में सवाल है कि धर्म बड़ा या संविधान? क्योंकि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और आजाद समाज पार्टी के सांसद चंद्रशेखर आजाद ने बहराइच पुलिस के एक कार्यक्रम के वीडियो पर कुछ ऐसा ही सवाल उठाया है. दरअसल बहराइच में एक कथावाचक का कार्यक्रम पुलिस कप्तान ने कराया था. उसमें कथावाचक को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. ये वीडियो जब वायरल हुआ तो सवाल उठे कि कथावाचक को गार्ड ऑफ ऑनर क्यों और किस हैसियत से दिया गया. देखें दंगल.

चंडीगढ़ में मौसम ने ठंड और कोहरे के साथ अपने तेवर दिखाए हैं. यहां लगातार दूसरे दिन घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे विजिबिलिटी काफी कम हो गई है और वाहनों को हेडलाइट्स और ब्लिंकर्स जलाकर चलना पड़ रहा है. शहर की रफ्तार भी इस कोहरे के कारण धीमी पड़ गई है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए हल्की बारिश की संभावना जताई है, जिससे सर्दी और बढ़ सकती है.

आज आपको बताएंगे कि कैसे नकली और जहरीले प्रोटीन आपके स्वास्थ्य के लिए खतरा बन रहे हैं. नकली देसी अंडे, मिलावटी दूध और चमड़ा रंगने वाले रसायन से पीला किया हुआ भुना चना बाजार में बिक रहा है. यह रंग जहरीला और प्रतिबंधित है, जो कैंसर समेत कई रोगों का खतरा बढ़ाता है. खाद्य सुरक्षा विभाग ने इन मिलावटों पर निगरानी बढ़ाई है लेकिन जनता को भी सतर्क रहने की जरूरत है.

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर पर्यावरण मंत्री सिरसा ने टिप्पणी की है. उन्होंने स्पष्ट किया कि यह समस्या पिछली AAP सरकार की नीतियों और कार्यों का परिणाम है, जिसे कुछ महीनों के अंदर समाप्त करना संभव नहीं है. उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार इस दिशा में कई कड़े कदम उठा रही है, जिनमें BS-VI वाहनों पर सख्त नियम लागू करना और एंटी-स्मॉग गन जैसी तकनीकों के उपयोग पर काम करना शामिल है.

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में धर्मांतरित व्यक्ति के शव को कब्र से निकालने के बाद विवाद हुआ. ये मामला तेवड़ा गांव का है जहां तीन दिन से विवाद चल रहा था और आगजनी में बदल गया. इस दौरान पुलिस ने बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात कर स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की. ग्रामीणों ने सरपंच के घर के पास स्थित चर्च में आग लगा दी, जिससे हालात तनावपूर्ण हो गए.

ऑनलाइन सट्टेबाजी 1x बेट ऐप मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा समेत कई बॉलीवुड सेलिब्रिटिज की करोड़ों की संपत्ति जब्त कर ली है. जिन सेलिब्रिटीज की संपत्तियां अटैच की गई हैं, उनमें युवराज सिंह, रॉबिन उथप्पा के साथ-साथ उर्वशी रौतेला, सोनू सूद, मिमी चक्रवर्ती, अंकुश हजारा और नेहा शर्मा जैसे बड़े नाम शामिल हैं.

डिजिटल अरेस्ट स्कैम की घटना लखनऊ में हुई, जहां पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने एक बुजुर्ग महिला के 1 करोड़ रुपये समय रहते बचा लिए. बैंक के Zonal Manager मृत्युंजय कुमार ने पूरे मामले की जानकारी साझा की. बुजुर्ग महिला को ठगी का शिकार बनने से बचाने में बैंक कर्मचारियों की तत्परता और सतर्कता काबिले तारीफ है. जानें पूरी वारदात





