
LIVE: जयपुर में आमेर के किले पहुंचे फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों, कुछ देर में PM मोदी के साथ करेंगे रोड शो
AajTak
मैक्रों इस साल गणतंत्र दिवस (Republic Day 2024) परेड के चीफ गेस्ट हैं. भारत-फ्रांस के बीच रिश्तों को और मजबूत करने को लेकर मैक्रों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत करेंगे. इतना ही नहीं, कुछ ही देर में वह राजस्थान की राजधानी जयपुर में रोड शो भी करेंगे. इससे पहले फ्रांस के राष्ट्रपति जयपुर की अलग-अलग पर्यटक स्थलों का दौरा कर रहे हैं.
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) भारत की दो दिवसीय राजकीय यात्रा के तहत आज गुरुवार को जयपुर पहुंच गए हैं. राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र और सीएम भजनलाल शर्मा और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने उनका स्वागत किया. मैक्रों इस साल गणतंत्र दिवस (Republic Day 2024) परेड के चीफ गेस्ट हैं. भारत-फ्रांस के बीच रिश्तों को और मजबूत करने को लेकर मैक्रों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत करेंगे. इतना ही नहीं, कुछ ही देर में वह राजस्थान की राजधानी जयपुर में रोड शो भी करेंगे. इससे पहले फ्रांस के राष्ट्रपति जयपुर की अलग-अलग जगहों का दौरा कर रहे हैं.
पढ़ें खबर से जुड़े Live Updates:
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जयपुर पहुंच चुके हैं. कुछ ही देर में वह मैक्रों से मुलाकात करेंगे.
राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का आमेर किले पर स्कूली छात्रों ने स्वागत किया. इस दौरान मैक्रों ने इन छात्रों से बातचीती भी की. उनके साथ इस मौके पर विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी भी मौजूद रहीं.
- राष्ट्रपति मैक्रों आमेर के किले पर पहुंचे और स्थानीय लोगों से बातचीत की.
पीएम मोदी और मैक्रों का जयपुर प्लान

सुप्रीम कोर्ट ने यूजीसी द्वारा लागू किए गए नए नियमों पर रोक लगा दी है. छात्रों ने इस फैसले का स्वागत किया है और कहा कि यूजीसी का यह कानून छात्रों में भेदभाव उत्पन्न करता है. छात्रों का कहना है कि वे नियमों में बदलाव नहीं बल्कि पुराने नियमों को वापस चाहते हैं. यदि नियमों में कोई बदलाव नहीं किया गया तो वे भविष्य में भी प्रदर्शन जारी रखेंगे.

जोधपुर में साध्वी प्रेम बाईसा की संदिग्ध मौत के बाद उनके पैतृक गांव में समाधि दी जाएगी. जुकाम के इलाज में लगाए गए इंजेक्शन के महज 30 सेकंड बाद तबीयत बिगड़ने से मौत का दावा किया जा रहा है. घटना से संत समाज में गहरी नाराजगी है. संतों ने निष्पक्ष जांच, दोषियों पर सख्त कार्रवाई और सोशल मीडिया पर अनर्गल लिखने वालों पर कार्रवाई की मांग की है.

दिल्ली के जल मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने सार्वजनिक शिकायतों के निपटारे में लापरवाही के आरोपों पर राजेंद्र नगर, कन्हैया नगर और अशोक विहार के जोनल रेवेन्यू अधिकारियों और कन्हैया नगर के एक असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर को सस्पेंड कर दिया. अचानक निरीक्षण में प्रशासनिक खामियां मिलने के बाद उन्होंने विभागीय कार्रवाई और प्रभावित जोनों में तत्काल नए अधिकारियों की तैनाती के आदेश दिए हैं.

देश के शिक्षण संस्थानों में दलित और आदिवासी छात्रों और शिक्षकों के साथ होने वाले भेदभाव को खत्म करने के लिए विश्विद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने नए नियम लागू किए थे, जिसे लेकर विरोध इतना बढ़ गया कि मामला अदालत तक पहुंच गया. सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल रोक लगा दी है, जिसे लेकर राजनीतिक दलों के नजरिए अलग-अलग दिखे.

दक्षिण मुंबई के फोर्ट इलाके में पुलिसकर्मी बनकर एक केन्याई महिला से 66 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में पुलिस ने ठाणे से 48 वर्षीय सुरेश रंगनाथ चव्हाण को गिरफ्तार किया है. उसका एक साथी अभी फरार है. 21 जनवरी को एम. जी. रोड पर आरोपी ने अपने साथी के साथ महिला की टैक्सी रोककर जांच के बहाने 66.45 लाख रुपये से भरे बैग जब्त किए और पुलिस स्टेशन चलने का कहकर फरार हो गया.








