
KRK का मीका सिंह को जवाब, 'उसे मैंने मारा था थप्पड़, कपिल शर्मा को मेरे गार्ड ने भगाया'
AajTak
बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह ने हाल ही में फिल्म क्रिटिक केआरके को लेकर कई सारे खुलासे किए थे. मीका ने हनी सिंह और कपिल शर्मा का केआरके संग विवादों पर बात की थी. अब, केआरके ने इस पूरे मामले पर अपनी बात रखी है. उन्होंने इन सभी विवादों पर अपना वर्जन सुनाया है.
बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह अपनी बेबाकी और विवादस्पद बयान के कारण अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में उन्होंने स्वघोषित फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान (केआरके) को लेकर एक खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि वो और हनी सिंह ने मिलकर दुबई में केआरके से बदला लिया था. दोनों ने मिलकर केआरके के बालों को खींचा था. मीका ने आगे कपिल शर्मा और केआरके के बीच मुंबई में हुए झगड़े के बारे में भी बताया. उनकी बातें सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हुई थीं. अब, इन सभी बातों पर केआरके ने अपना जवाब दिया है.
केआरके ने दिया मीका सिंह की बातों का जवाब
केआरके ने हाल ही में अपने यू-ट्यूब चैनल पर एक वीडियो डाला जिसमें उन्होंने अपने साथ हुए उन सभी विवादों पर चुप्पी तोड़ी जिसका जिक्र मीका सिंह ने अपने इंटरव्यू में किया था. केआरके ने मीका सिंह को अपनी बातों में 'अनपढ़', 'गवार', 'गधा' और एक 'लुक्खा' सिंगर कहा. वो कहते हैं, 'मीका सिंह ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि ये मुझे दुबई में मिले थे, मेरे साथ बहुत बदतमीजी की थी और अगले दिन वो मुझे कहते कि उन्हें याद नहीं पिछली रात क्या हुआ था.'
'वो बिलकुल ठीक कह रहे हैं. ये दुबई में मुझसे मिले थे. वो मुझे काफी दिनों से कॉल कर रहे थे कि मैं दुबई आ रहा हूं आपसे मिलना चाहता हूं. मैंने कहा कि हां मेरे घर आ जाओ. उन्होंने मुझसे वादा किया लेकिन वो मेरे घर नहीं आए. मैंने उनके मैनेजर को कॉल किया, तो उन्होंने बताया कि मीका भाई डर गए हैं कि कहीं आप उन्हें किडनैप ना कर लो. मैंने जवाब में कहा कि मुझे एक हारे हुए इंसान को किडनैप करके क्या मिलेगा. वो कुछ नहीं है.'
क्या था हनीं सिंह वाला मामला?
केआरके ने आगे बताया कि वो मीका सिंह और हनी सिंह से एक होटल में मिले थे और फिर कुछ पलों में वहां से चले गए थे. वो कहते, 'उनके मैनेजर ने कहा कि आप मीका पाजी को होटल में आकर मिल लो. उस दिन उनका शो था. तो मैंने कहा कि ठीक है मैं आ जाता हूं, मुझे कोई दिक्कत नहीं. वो और हनी सिंह एक बहुत बड़े होटल में ठहरे थे जिसमें मीका का कमरा छोटा था.'

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












