
KKK 11: श्वेता तिवारी पर भड़कीं निक्की तंबोली, कहा 'वो मुझसे जलती हैं'
AajTak
श्वेता कहती हैं कि निक्की विनिंग टीम का हिस्सा हैं इसलिए अभी तक सुरक्षित हैं. श्वेता के इस बयान पर निक्की भड़क गईं और कहा 'उसका दिमाग खराब है, मुझे लगता है वो मुझसे जलती है.
खतरों के खिलाड़ी 11 में कंटेस्टेंट्स का एक्शन और डर से उनका सामना लोगों को पसंद आ रहा है. हर एक कंटेस्टेंट अपने अपने तरीके से टास्क को पूरा करने की कोशिश कर रहा है. बीते दिनों शो के एपिसोड में श्वेता की टीम और राहुल की टीम एक-दूसरे से कंपीट करते दिखे. टास्क में राहुल की टीम ने टास्क जीता, वहीं श्वेता को एलिमिनेशन स्टंट में दो कंटेस्टेंट का नाम लेने को कहा गया. जब श्वेता ने वरुण सूद और अर्जुन बिजलानी का नाम लिया तो इसपर विशाल आदित्य सिंह और निक्की तंबोली ने आपत्ति जताई.More Related News

सुनीता आहूजा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. सुनीता बीते लंबे समय से पति गोविंदा को लेकर कई खुलासे कर रही हैं अब उन्होंने एक्टर के अफेयर का हिंट दिया. सुनीता ने ये भी कहा कि गोविंदा के अफेयर की खबरों ने उन्हें और उनके बच्चों को काफी डिस्टर्ब किया है. 63 की उम्र में वो गोविंदा से इन सब चीजों की उम्मीद नहीं करती हैं.












