
KBC13: शो में छोटे बच्चे ने अमिताभ बच्चन से पूछे मजेदार सवाल, बिग बी बोले- ये हमारी पोल खोल देगा
AajTak
शो में अब तक आपने बच्चन साहब को सबसे सवाल-जवाब करते देखा है. पर इस बार कोई खास उनसे सवाल करने आ रहा है. यानि अब केबीसी में बिग बी (AB) को भी जवाब देने होंगे. अगर आपको ये मजाक लग रहा है, तो जरा ठहरिये और शो का ये नया प्रोमो देखिये. जिसमें बिग बी की हॉट सीट पर नन्हा सा मेहमान बैठा है, जिसने अचानक बिग बी पर सवालों की बौछार कर दी है.
Kaun Banega Crorepati: शो में अब तक आपने बच्चन साहब को सबसे सवाल-जवाब करते देखा है. पर इस बार कोई खास उनसे सवाल करने आ रहा है. यानि अब केबीसी में बिग बी (AB) को भी जवाब देने होंगे. अगर आपको ये मजाक लग रहा है, तो जरा ठहरिये और शो का ये नया प्रोमो देखिये. जिसमें बिग बी की हॉट सीट पर नन्हा सा मेहमान बैठा है, जिसने अचानक बिग बी पर सवालों की बौछार कर दी है.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












