
KBC 15: अमिताभ से बोला कंटेस्टेंट- ऐसे मत डराओ, वरना हॉटसीट से बेडसीट पर पहुंच जाएंगे
AajTak
कौन बनेगा करोड़पति का नया सीजन शुरू होने वाला है. शो के प्रोमो सामने आए हैं. एक वीडियो में कंटेस्टेंट से बातचीत के बाद बिग बी ने कहा कि वो अब जिंदगी में कभी उससे नहीं मिलना चाहेंगे. आखिरकार बिग बी ने ऐसा क्यों कहा, जानते हैं इसकी वजह.
क्विज गेम शो कौन बनेगा करोड़पति के नए सीजन का 14 अगस्त से आगाज होने जा रहा है. अमिताभ बच्चन फिर से केबीसी की मेजबानी करते दिखेंगे. नई सोच और नए अप्रोच के साथ केबीसी नए रूप में लौट रहा है. शो के कई प्रोमो सामने आए हैं, इनमें आपको इस बार होने वाले बड़े बदलावों से रूबरू होने का मौका मिलेगा. अमिताभ बच्चन की हाजिर जवाबी और उनके एडमायरिंग नेचर के फैंस फिर से गवाह बनेंगे.
अमिताभ की हाजिर जवाबी
सोनी टीवी के इंस्टा हैंडल पर एक ऐसा ही प्रोमो रिलीज किया गया है. कंटेस्टेंट से बातचीत के बाद बिग बी ने कहा कि वो अब जिंदगी में कभी उससे नहीं मिलना चाहेंगे. आखिरकार बिग बी ने ऐसा क्यों कहा, जानते हैं इसकी वजह. दरअसल, शो में आया ये कंटेस्टेंट इनकम टैक्स ऑफिसर बनना चाहता है. इसलिए अमिताभ ने मस्ती मजाक में कंटेस्टेंट से फिर कभी ना मिलने की बात कही.
कंटेस्टेंट ने कही ऐसी बात, हंस पड़े अमिताभ
कंटेस्टेंट कपिल ने बिग बी से कहा- केबीसी में सबका पहला पड़ाव 10 हजार का होता है. लेकिन मेरा पहला पड़ाव 80 हजार है. सबका यही सपना है कि मैं इनकम टैक्स ऑफिसर बन जाऊं. उसके लिए मैंने दिल्ली में कोचिंग देख रखी है. जिसकी फीस 80 हजार है. कंटेस्टेंट की बात सुन अमिताभ कहते हैं- आप 80 हजार क्या उससे ज्यादा जीतकर जाएं. आप इनकम टैक्स अफसर बन जाएं और हमारे साथ आपका कभी संपर्क ना हो.
इसके बाद एक और मजेदार वाकया हुआ. कपिल बिग बी से अनुरोध करते हैं कि हार्ट पेशेंट के लिए म्यूजिक ट्यून धक धक ना बजाएं. वो कहते हैं- मेरा तो दिल मजबूत है, आप जैसे धक धक कर देते हैं, ये किसी हार्ट पेशेंट के साथ ना करें, वरना वो हॉटसीट से सीधे बेडसीट पर पहुंच जाएगा. कंटेस्टेंट की ये बात सुनकर अमिताभ अपनी हंसी रोक नहीं पाते.

सुनीता आहूजा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. सुनीता बीते लंबे समय से पति गोविंदा को लेकर कई खुलासे कर रही हैं अब उन्होंने एक्टर के अफेयर का हिंट दिया. सुनीता ने ये भी कहा कि गोविंदा के अफेयर की खबरों ने उन्हें और उनके बच्चों को काफी डिस्टर्ब किया है. 63 की उम्र में वो गोविंदा से इन सब चीजों की उम्मीद नहीं करती हैं.












