
KBC 14 live updates: 50 लाख के सवाल पर विमल ने किया क्विट, आपको पता है जवाब?
AajTak
KBC 14 updates sony liv: अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति 14' के बुधवार के एपिसोड की शुरुआत विमल ने की. 20 हजार रुपये वह जीत चुके थे. पहला पड़ाव पार करने के बाद उन्होंने खेल को आगे बढ़ाया. अब देखना दिलचस्प होगा कि विमल 50 लाख के सवाल का जवाब दे पाते हैं या नहीं.
KBC 14 live updates in hindi: टीवी के पॉपुलर क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 14' को अमिताभ बच्चन होस्ट कर रहे हैं. टीआरपी की लिस्ट में यह लगातार आगे बढ़ता दिख रहा है. मंगलवार के एपिसोड में गुजरात के विमल नारणभाई ने हॉट सीट पर अपनी जगह बनाई थी. बुधवार को खेल को इन्होंने ही आरंभ किया. विमल 20 हजार रुपये का सही जवाब दे चुके हैं, वह भी बिना किसी लाइफलाइन के इस्तेमाल के. 50 लाख के सवाल का जवाब वह दे पाएंगे या नहीं, इसके लिए पढ़ें लाइव अपडेट्स..
एक हजार के लिए सवाल
फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के लिए ये रहे सवाल अमिताभ बच्चन ने पिंक ब्रिगेड के आने पर उनका स्वागत किया और धन्यवाद भी दिया. फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के सवाल थे-
इनमें से क्या चीज आपको एक कार में मिलेगी, पर एक मोटरबाइक में नहीं? हेडलाइट, टायर, ब्रेक या फिर सीटबेल्ट. इसका सही जवाब था सीटबेल्ट.
एक 2022 की फिल्म के शीर्षक के अनुसार, आलिया भट्ट द्वारा निभाया गया किरदार किस क्षेत्र से था? बुंदेलखंड, काठियावाड़, कोंकण या फिर मेवाड़. इसका सही जवाब था काठियावाड़.
'रोलैट एक्ट' को पारिभाषित करने के लिए इनमें से किन शब्दों का उपयोग किया गया था? ब्लैक एक्ट, रेड एक्ट, व्हाइट एक्ट या फिर ब्लू एक्ट. इसका सही जवाब था ब्लैक एक्ट.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












