
KBC 13: 12 लाख 50 हजार पर किया अक्षय ने खेल क्विट, यह था प्रश्न
AajTak
जोधपुर, राजस्थान के अक्षय ज्योत रत्नू हॉट सीट पर पहुंचे और खेल की शुरुआत अमिताभ बच्चन के साथ की. एक-एक करके सभी सवालों का सही जवाब देकर अक्षय 12 लाख 50 हजार के प्रश्न पर आकर अटक गए.
टीवी गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति 13' के मंगलवार के एपिसोड की शुरुआत फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट सवाल के साथ हुई. तीसरे सवाल का सबसे तेज जवाब देकर जोधपुर, राजस्थान के अक्षय ज्योत रत्नू हॉट सीट पर पहुंचे और खेल की शुरुआत अमिताभ बच्चन के साथ की. एक-एक करके सभी सवालों का सही जवाब देकर अक्षय 12 लाख 50 हजार के प्रश्न पर आकर अटक गए. बता दें कि अक्षय घर छह लाख 40 हजार रुपये लेकर गए. इस सवाल पर अक्षय ने आखिरी लाइफलाइन का इस्तेमाल किया, जोकि 50-50 थी.

सुनीता आहूजा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. सुनीता बीते लंबे समय से पति गोविंदा को लेकर कई खुलासे कर रही हैं अब उन्होंने एक्टर के अफेयर का हिंट दिया. सुनीता ने ये भी कहा कि गोविंदा के अफेयर की खबरों ने उन्हें और उनके बच्चों को काफी डिस्टर्ब किया है. 63 की उम्र में वो गोविंदा से इन सब चीजों की उम्मीद नहीं करती हैं.












