
KBC 13: बच्चे के आगे हारे अमिताभ बच्चन, इस चैलेंज को नहीं कर पाए पूरा
AajTak
एपिसोड में अमिताभ जीभ से अपनी नाक छूने की कोशिश करते हैं. कंटेस्टेंट अद्वैत शर्मा अमिताभ से कहते हैं- 'सर मैं सबको ये चैलेंज देना चाहूंगा कि आप ये टैलेंट कर सकते हैं कि नहीं.' इसके बाद अद्वैत अपनी जीभ से नाक को छूकर दिखाते हैं.
कौन बनेगा करोड़पति 13 में बड़ों के टैलेंट ने अमिताभ बच्चन का दिल कई बार जीता है. पर बच्चों के आगे अमिताभ की बोलती बंद हो गई है. शो में बच्चों के साथ चल रहे स्टूडेंट्स स्पेशल वीक में अमिताभ बच्चों के साथ सवाल-जवाब का खेल ही नहीं बल्कि उनके साथ बच्चे बनते भी नजर आए.
More Related News













