
KBC: 12वीं पास कविता बनीं करोड़पति, 22 साल से कर रही थीं तैयारी, संघर्ष की कहानी कर देगी हैरान
AajTak
Kaun Banega Crorepati Winner: कौन बनेगा करोड़पति को अपने इस सीजन का पहला करोड़पति मिल गया है. कोलहापुर की कविता चावला ने अपने केबीसी के दूसरे अटेंप्ट पर अपना सपना पूरा कर लिया है.
'इस एहसास को बयां नहीं किया जा सकता है. मैंने इतना लंबा सफर तय किया है. इस शो के दौरान मैंने यह भी कहा था कि मैं कछुए की चाल चलकर यहां पहुंची हूं. इस सफर को तय करने में बेहद बहुत सी मुश्किलें, तकलीफें रहीं हैं लेकिन जो अचीव किया है, अब सब चीजें छोटी लग रही हैं.' ये शब्द हैं इस सीजन की पहली करोड़पति बनीं कविता चावला के, महाराष्ट्र के कोलहापुर की हाउसवाइफ कविता हमसे अपनी इस जीत और जर्नी पर बातचीत करती हैं..
20 रुपये से करोड़ रुपये का सफर... अपनी जर्नी शेयर करते हुए कविता बताती हैं, मेरे मायके की कंडीशन बहुत अच्छी नहीं थी. हम चार भाई बहन हैं, मां सिलाई का काम किया करती थी. उसी की कमाई से हम भाई-बहनों की परवरिश हुई है. उनकी मदद करने के लिए मैंने भी सिलाई का काम शुरू कर दिया था. मैं क्लास 12वीं के बाद से ही मां के साथ इस काम में लग जाया करती थी. मैं आठ घंटे सिलाई करती थी, जिसके मुझे 20 रुपये मिलते थे. बीस रुपये से तीन लाख बीस हजार का जो सफर रहा है, उसमें मुझे तीस साल लग गए हैं. वो मेरी पहली कमाई थी, जो केबीसी के प्लेटफॉर्म से मिली थी. अब तो इस सीजन में मैंने एक करोड़ जीत लिया है.
2000 में देखा था सपना.. मैं 2000 से ही इस शो में हिस्सा बनने की तैयारी कर रही थी. जब मैंने पहली बार देखा, तो निर्णय कर लिया था कि इसमें एक दिन जो जाना है. उस वक्त जहां से कुछ भी मिल जाता, मैं पढ़ने लगती थी. न्यूजपेपर की कटिंग रखना, बच्चे को पढ़ाते-पढ़ाते खुद भी पढ़ना. आप यकीन मानें, मैंने 12वीं की है लेकिन मैं 22 साल तक पढ़ाई करती रही वो भी बिना किसी डिग्री के. इस दौरान मैंने बहुत कुछ बलिदान दिया है, खासकर नींद की कुर्बानी, लोगों से मिलना-जुलना बंद कर दिया था. मेरी दुनिया केवल घर और केबीसी की तैयारी तक ही सीमित होकर रह गई थी. लोगों को हमेशा बहाने बता कर पढ़ाई करती थी.













