
KBC: 'जाओ हम नहीं करेंगे बात', Jaya Bachchan की किस बात पर नाराज होकर बोले Amitabh Bachchan
AajTak
नव्या की बातें सुनने के बाद श्वेता और बिग बी जोर से हंसने लगते हैं. इसके बाद श्वेता कहती हैं कि फैमिली के महत्वपूर्ण मेंबर हैं. वो भी आज हमें जॉइन करने वाले हैं. श्वेता के इतने कहते ही स्क्रीन पर जया बच्चन आ जाती हैं. बातें आगे बढ़ती हैं और फिर जया बच्चन बिग बी के फैशन पर अपनी राय देती हैं.
KBC 13 आज रात केबीसी के सेट पर 1000 एपिसोड पूरे होने की खुशियां सेलिब्रेट की जायेंगी. खुशी के इस मौके पर शो के होस्ट बच्चन साहब ने अपनी बेटी श्वेता नंदा और नव्या नवेली को भी बुलाया है. श्वेता और नव्या के साथ शो पर जया बच्चन भी मेहमान बन कर आ रही हैं. शो में जया बच्चन को बिग बी के फैशन सेंस पर कमेंट करते हुए भी देखा जायेगा, जो कि वाकई में बहुत फनी है.
More Related News













