
Kaun Banega Crorepati: कब होगी तारक मेहता के पोपटलाल की शादी? अमिताभ बच्चन ने उठाया जिम्मा!
AajTak
कौन बनेगी करोड़पति में सालों से सफलता से चला आ रहा शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के एक्टर्स पहुंचे तो सेट का माहौल ही बदल गया. शादी न होने से परेशान पोपटलाल ने शादी करवाने के लिए बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन को भी नहीं छोड़ा.
जेठालाल से लेकर पोपटलाल से लेकर लोकप्रिय शो तारक मेहता की पूरी कास्ट डायरेक्टर असित कुमार मोदी के साथ शो KBC में आएंगे. सोनी टीवी ने आने वाले ऐपिसोड शानदार शुक्रवार का एक प्रोमो शेयर किया है. एपिसोड मनोरंजन और मस्ती से भरपूर होने वाला है प्रोमो में यह दिखाया गया कि अमिताभ बच्चन शो से आए पूरे 21 लोगों को देखकर शॉक हो जाते हैं.
More Related News













