
Katrina Kaif-Vicky Kaushal Valentine's Day: रोमांटिक डिनर मिस कर रहीं कटरीना, वैलेंटाइन्स डे पर शेयर की विक्की संग तस्वीर
AajTak
कटरीना ने फोटोज के साथ लिखा 'इस साल शायद हमें रोमांटिक डिनर्स करने का मौका ना मिला हो, पर तुम हर मुश्किल वक्त को बेहतर बनाते हो और वही मायने रखता है.' कटरीना की पोस्ट में जिस बात का जिक्र किया है वह किसी से छिपा नहीं है.
न्यूलीवेड कपल कटरीना कैफ और विक्की कौशल शादी के बाद अपना पहला वैलेंटाइन्स डे सेलिब्रेट कर रहे हैं. प्यार के नाम इस खास दिन को उन्होंने एक-दूसरे के साथ खास अंदाज में बिताया है. पति विक्की के साथ इन खास पलों को कटरीना ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसी के साथ उन्होंने विक्की के लिए एक दिल छू लेने वाला पोस्ट भी लिखा है.
More Related News













