
kashmir News: श्रीनगर के लाल चौक पर पंचों, सरपंचों और डीडीसी सदस्यों का प्रदर्शन, सुरक्षित आवास की लगाई गुहार
ABP News
Jammu kashmir News: श्रीनगर के लाल चौक पर पंचों, सरपंचों और डीडीसी सदस्यों की ओर से प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शनकारी सदस्यों ने कहा कि हमें प्रशासन की ओर से हमलोगों को सुरक्षित आवास नहीं दी जा रही है.
Srinagar News: जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में पंचों, सरपंचों और डीडीसी सदस्यों ने आज लाल चौक पर लेफ्टिनेंट गवर्नर प्रशासन के खिलाफ विरोध मार्च निकाला. भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों ने सरकारी अधिकारियों पर सुरक्षित आवास उपलब्ध नहीं कराकर उनकी जान से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया. बीजेपी के सदस्यों ने कहा कि अगर चार दिन में समस्या का समाधान नहीं हुआ तो सभी पंच और सरपंच अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे. बीजीपी प्रवक्ता और अशांत क्षेत्र त्राल के सरपंच अल्ताफ ठाकुर ने प्रशासन पर कड़ा हमला बोला.
प्रशासन को लिया आड़े हाथ
More Related News
