
Karol Bagh में सालों से कागजों में सील है मॉल, फिर भी चल रहे शोरूम, देखें
AajTak
दिल्ली के करोलबाग इलाके में स्थित एक मॉल कागजों में पिछले 8 सालों से सील है, लेकिन हकीकत में वहां की सभी दुकानें-शोरुम खुले हुए हैं और लोगों से गुलजार रहते हैं. अवैध निर्माण के चलते मॉल को निगम ने सील कर दिया था. आम आदमी पार्टी के पार्षद और नॉर्थ एमसीडी में नेता प्रतिपक्ष विकास गोयल का कहना है कि मॉल दिल्ली से खुला है और उसमें शोरूम चल रहे हैं. वहीं, मॉल के मालिक मुकेश गर्ग ने कहा कि एमसीडी अपने रिकॉर्ड दुरुस्त कर ले, क्योंकि यह बहुत पहले ही डी-सील हो चुका है. इसके सभी तरह के टैक्स जमा होते रहे हैं. मॉल के मालिक ने उत्तरी दिल्ली नगर निगम पूर्व मेयर पर कई संगीन इल्ज़ाम लगाए हैं. देखिये आजतक संवाददाता रामकिंकर सिंह की ये रिपोर्ट.

पांच दिनों से जारी बड़े पैमाने पर उड़ान रद्द और देरी के बाद DGCA ने इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स और अकाउंटेबल मैनेजर इसिड्रो पोर्केरास को 24 घंटे में जवाब देने का नोटिस भेजा है. इंडिगो ने कहा कि नेटवर्क रीबूट के लिए उड़ानें कम करनी पड़ीं, लेकिन अब 95% कनेक्टिविटी बहाल हो चुकी है. एयरलाइन ने यात्रियों से माफी मांगी है.

इंडिगो की फ्लाइट्स लगातार कैंसिल हो रही हैं और सरकार इसकी सख्ती से जांच कर रही है. यात्रियों की समस्या बढ़ने पर सरकार ने इंडिगो के अधिकारियों को तलब किया है और एयरफेयर पर प्राइस कैपिंग लगाई गई है. 500 किलोमीटर तक किराया साढ़े 7 हजार रुपए जबकि लंबी दूरी के लिए अधिकतम अठारह हजार रुपए निर्धारित किए गए हैं. यात्रियों को रिफंड न मिल पाने की शिकायतें भी बढ़ रही हैं. देखें विशेष.











