
Kareena Kapoor Diet: 'मक्के की रोटी, सरसों का साग', क्वारनटीन में करीना का स्पेशल डिनर
AajTak
करीना कपूर ने कुछ वक्त पहले सैफ अली खान की फोटो भी शेयर की थी. तस्वीर में सैफ अली खान घर के सामने वाली टैरेस पर खड़े कॉफी पीते नजर आ रहे थे. दूर-दूर होकर भी बॉलीवुड का सबसे प्यारा कपल कॉफी डेट एंजॉय कर रहा था. इंस्टा स्टोरी शेयर करते हुए करीना ने लिखा था कि ओके तो हम लोग आज भी कोरोना के ऐरा में एक दूसरे के प्यार में हैं.
कोरोना की चपेट में आने के बाद से करीना कपूर खान क्वारनटीन में हैं. बीच-बीच में वो फैंस से अपनी क्वारनटीन लाइफ की झलक भी शेयर करती रहती हैं. इससे वो खुद भी खुश रहती हैं और फैंस को भी हिम्मत बनाये रखने का मैसेज देती हैं. आइसोलेशन में रह कर करीना ने एक बार फिर फैंस के लिये नई पोस्ट शेयर की है. करीना की ये पोस्ट विंटर स्पेशल है, जिसमें उन्होंने अपनी एक खास चीज और आदत का जिक्र किया है. चलिये जानते हैं कि करीना की लेटेस्ट पोस्ट क्या कहती हैं.













