
Kangana Ranaut ने दिया 'एनिमल' डायरेक्टर को जवाब- मुझे रोल मत देना नहीं तो अल्फा मेल फेमिनिस्ट हो जाएगा
AajTak
डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने हाल ही में कंगना रनौत के साथ काम करने की इच्छा जताई थी. अपने पास वांगा का ऑफर आने से पहले ही कंगना ने इसे रिजेक्ट कर दिया है. कंगना रनौत ने अपने अंदाज में डायरेक्टर को बता दिया है कि वो उनके साथ काम करने में इंटरेस्टेड नहीं हैं.
डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने हाल ही में कंगना रनौत के साथ काम करने की इच्छा जताई थी. अपने पास वांगा का ऑफर आने से पहले ही कंगना ने इसे रिजेक्ट कर दिया है. वांगा की लेटेस्ट फिल्म 'एनिमल' की आलोचना कंगना रनौत ने की थी. इसे लेकर डायरेक्टर ने अपना रिएक्शन दिया और कहा कि उन्हें इससे खास फर्क नहीं पड़ता. साथ ही उन्होंने कंगना और उनके काम की तारीफ भी की.
वांगा ने की कंगना की तारीफ
सिद्धार्थ कानन के साथ इंटरव्यू में संदीप रेड्डी वांगा ने कहा, 'अगर मुझे मौका मिला और मुझे लगा कि वो मेरी कहानी में फिट होंगी, तो मैं जाऊंगा और उन्हें कहानी सुनाऊंगा. मुझे क्वीन और बाकी फिल्मों में सही में उनकी परफॉरमेंस काफी अच्छी लगी थी. तो अगर वो एनिमल के बारे में कोई निगेटिव कमेंट कर रही हैं तो मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं. मैं गुस्सा भी नहीं होता क्योंकि मैंने उनका काम देखा है. मुझे बुरा नहीं लगता.'
कंगना रनौत का डायरेक्टर को जवाब
वांगा की इस बात का जवाब भी कंगना रनौत ने दे दिया है. उन्होंने ट्विटर (अब X) पर पोस्ट कर वांगा को हिदायत दी है कि उन्हें कभी अपनी फिल्म ऑफर न करें. कंगना ने लिखा, 'समीक्षा और निंदा एक नहीं होते, हर तरह की कला की समीक्षा और चर्चा होनी चाहिए यह एक सामान्य बात है. संदीप जी ने जैसे मेरी समीक्षा पर मुस्कुराते हुए मेरे प्रति आदर का भाव दिखाया, ये कहा जा सकता है कि वो सिर्फ मर्दाना फिल्में ही नहीं बनाते, उनके तेवर भी मर्दाना हैं, धन्यवाद सर.'
एक्ट्रेस ने आगे लिखा, 'लेकिन कृपा करके मुझे कभी कोई रोल मत देना नहीं तो आपके अल्फा मेल हीरोज फेमिनिस्ट हो जाएंगे और फिर आपकी फिल्में भी पिट जाएंगी. आप ब्लाकबस्टर बनाओ फिल्म इंडस्ट्री को आपकी जरूरत है.'













