
Jawan: क्या शाहरुख खान की डबल रोल वाली फिल्में कामयाबी की गारंटी हैं?
AajTak
शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' 7 सितंबर को रिलीज होने जा रही है. ट्रेलर रिलीज के बाद फिल्म चर्चा में बनी हुई है. कहा जा रहा है कि इसमें शाहरुख डबल रोल में हैं, जो उनका लकी चार्म है. लेकिन क्या ये सच है? 30 साल के करियर में वो 9 फिल्मों में डबल रोल कर चुके हैं. आइए इन फिल्मों की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस पर एक नजर डालते हैं.
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपने 30 साल के करियर में अभी तक 9 फिल्मों में डबल रोल किया है. अपनी आने वाली फिल्म 'जवान' में भी शाहरुख डबल रोल में नजर आने वाले हैं. इसमें हीरो भी वही हैं, और विलेन भी वही. 'जवान' 7 सितंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. जवान फिल्म के एडवांस बुकिंग के आंकड़े उत्साहजनक हैं. अभी तक 15 करोड़ रुपए के टिकट बिक चुके हैं. ऐसे में दावा किया जा रहा है कि डबल रोल वाली फिल्में शाहरुख के लिए लकी चार्म है. लेकिन क्या ये दावा सच है?
आइए शाहरुख खान की डबल रोल वाली फिल्मों के जरिए समझते हैं...
1. डुप्लीकेट
रिलीज डेट- 8 मई 1998 बजट- 9.5 करोड़ रुपए कलेक्शन- 21.49 करोड़ रुपए
महेश भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म 'डुप्लीकेट' में शाहरुख खान डबल रोल में नजर आए थे. उनके पहले किरदार का नाम बबलू चौधरी और दूसरे किरदार का नाम मनु दादा था. इसमें शाहरुख हीरो और विलेन दोनों के किरदार में थे. उनका कुछ इसी तरह का किरदार फिल्म 'जवान' में भी है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया था. फिल्म सुपर हिट हुई थी.
2. पहेली













