
Jaat Review: राणातुंगा के खौफ और खून खराब को खत्म करने आया 'जाट', छुड़ाए अच्छे-अच्छों के छक्के
AajTak
सनी देओल एक और दमदार फिल्म के साथ सिनेमाघरों में वापस आ गए हैं. इस फिल्म में एक्शन है, ड्रामा है, इमोशन्स हैं और इतना खून-खराबा है कि आपका दिल दहल जाएगा. तो अगर आप फिल्म 'जाट' देखने का प्लान बना रहे हैं तो पहले हमारा रिव्यू पढ़ लीजिए.
सनी देओल बॉलीवुड के दमदार एक्शन हीरो हैं. उनके ढाई किलो के हाथ की कहानी दशकों से पूरे देश में फेमस है. फिल्म 'जाट' के ट्रेलर में उन्होंने खुद कहा था कि उनके ढाई किलो के हाथ की ताकत पूरा नॉर्थ देख चुका है और अब साउथ देखेगा और यही अब हो रहा है. फिल्म 'जाट' रिलीज हो गई है और इसमें वो सबकुछ है जो एक एक्शन थ्रिलर फिल्म प्रेमी को चाहिए. इस फिल्म में एक्शन है, ड्रामा है, इमोशन्स हैं और इतना खून-खराबा है कि आपका दिल दहल जाएगा.
क्या है फिल्म की कहानी?
'जाट' की कहानी की शुरुआत होती है कुछ मिलिटेंट्स के श्रीलंकाई लड़कों को पकड़ने से. ये मिलिटेंट उन लड़कों से खुदाई करवाते हैं, जहां सोना बरामद होता है. लड़के सोने के लिए मिलिटेंट्स से लड़ाई करके हैं और भारत में एंट्री कर लेते हैं. एक रिश्वतखोर पुलिसवाला सभी लड़कों को भारत में रहने तो देता है कि उसे या और किसी को भी अंदाजा नहीं है कि आगे क्या होने वाला है. इन्हीं लड़कों में से एक है 'राणातुंगा' (रणदीप हुड्डा).
भारत में अपनी एंट्री के 15 सालों बाद अब राणातुंगा का आंध्रप्रदेश के 30 गांव पर राज है. उसका दबदबा और खौफ इतना है कि लोग उसका नाम लेने से भी डरते हैं. ये खौफ राणातुंगा ने गांव-गांव में लाशें बिछाकर लोगों के मन में पैदा किया है. उसके इलाके में क्या हो रहा है, कौन क्या कर रहा है, कहां जा रहा है और किससे बात कर रहा है, इस सबकी खबर राणातुंगा को है. राणातुंगा के साथ है उसका भाई सोमूलू (विनीत कुमार सिंह) और उसकी पत्नी भारती (रेजिना कैसेंड्रा). राणातुंगा जितना बड़ा हैवान है उतनी ही उसकी पत्नी भी चंडालिनी है. दोनों किसी का भी सिर धड़ से अलग करने में दो बार नहीं सोचते. उनके दिमाग में बात आने से पहले ही उनके हाथ के हथियार चल जाते हैं और लोगों की गर्दनें धड़ से अलग हो जाती हैं. राणातुंगा, क्रूर, निर्मम और निर्दयी है. बच्चे, बूढ़े, जवान, लड़का, लड़की, आदमी, औरत वो किसी को नहीं बख्शता. उसकी लाशें बिछाने की आदत से तंग आकर और अपने और अपने घर को बचाने के लिए मोटूपल्ली गांव के लोग भारत की राष्ट्रपति को मदद की गुहार लगाते हुए खत लिखते हैं. लेकिन उनकी मदद करने के लिए एक अनजान मसीहा उन तक पहुंच जाता है. इस मसीहा का कहना है कि वो 'जाट' (सनी देओल) है. अब क्या ये मसीहा गांववालों को राणातुंगा के चंगुल से बचा पाएगा, ये और बहुत कुछ फिल्म में देखने लायक है.
सनी देओल हैं क्रैकमैन
एक चीज जो सनी देओल हमेशा से अपनी फिल्मों के साथ करते आए हैं, वो है मास एंटरटेनमेंट. फिल्म 'जाट' से भी वो दर्शकों का दमदार एंटरटेनमेंट करने वाले हैं. पिक्चर में सनी देओल को कुछ दमदार डायलॉग दिए गए हैं और बाकी बस एक्शन ही एक्शन है. सनी ने कम शब्दों के साथ बढ़िया परफॉरमेंस दी है. उनका शांत स्वभाव और उनका एंग्री यंग मैन अवतार दोनों ही जबरदस्त हैं. साल 2023 में 'गदर 2' जैसी फिल्म में उन्होंने जानदार एक्शन किया था. तो वहीं 'जाट' उससे दो गुना बेहतर है. सनी के किरदार से पूछा जाता है कि वो कौन है और वो जवाब देता है- जान की कीमत जानकार भी, जान को जोखिम में डालने वाला. यही बताता है कि 'जाट' एक कमाल की फिल्म है और सनी देओल इसके राऊडी हीरो, या फिर कहें क्रैक मैन, जैसे सोमूलू उनके किरदार को कहता है.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.

सेलेब्रिटी कॉस्ट्यूम डिजाइनर एश्ले रेबेलो ने ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान पर होने वाली ट्रोलिंग को गलत बताया. उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या एक ग्लोबल स्टार हैं और उन्हें अच्छे से पता है कि उन्हें क्या पहनना है. वहीं सलमान के बारे में उन्होंने कहा कि एक्टर सिर्फ अपनी सहूलियत पसंद करते हैं और बेहद अच्छे इंसान हैं.









