
Iran-Israel War: युद्ध नहीं झेल पाएगा ईरान? हवाई ताकत से लेकर इकोनॉमी में इजरायल मजबूत... अमेरिका का भी कंधे पर हाथ!
AajTak
ईरान और इजरायल युद्ध ने टेंशन बढ़ा दी है. आइए जानते हैं ईरान और इजरायल GDP के मामले में कहां पर हैं और महंगाई किस देश में ज्यादा है. साथ ही इन दोनों देशों में एवरेज इनकम क्या है. इसके अलावा किस देश में बेरोजगारी सबसे ज्यादा है.
ईरान के अचानक इजरायल पर हमले (Iran-Israel War) से दुनिया में जियो पॉलिटक्स का खतरा एक बार फिर मंडरा रहा है. वहीं कच्चे तेल के दाम बढ़ने की आशंका को लेकर दुनिया में महंगाई का खतरा भी बढ़ गया है. गोल्ड-सिल्वर (Gold-Silver) रिकॉर्ड हाई पर जाने का अनुमान है तो कुछ देशों के लिए एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट बिजनेस भी प्रभावित हो सकता है, जिसके साथ ही इन दोनों देशों की अर्थव्यवस्था पर भी असर होना संभव है.
आइए जानते हैं ईरान और इजरायल GDP के मामले में कहां पर हैं और महंगाई किस देश में ज्यादा है. साथ ही इन दोनों देशों में एवरेज इनकम क्या है. इसके अलावा किस देश में बेरोजगारी सबसे ज्यादा है.
ईरान में महंगाई मचा रहा कोहराम महंगाई के मोर्चे पर ईरान की हालत बेहद खराब हो चुकी है. सब्जियों से लेकर अन्य जरूरी चीजें यहां आसमान छू रही हैं. ईरान में महंगाई दर इजरायल की तुलना में करीब 10 गुना ज्यादा है. ईरान में महंगाई दर 43.49% है जबकि इजरायल में महंगाई दर 4.39% है. ईरान में बेरोजगारी दर 11 फीसदी है तो इजरायल में बेरोजगारी 3.5 फीसदी है.
अर्थव्यवस्था में कौन आगे? वहीं अर्थव्यवस्था की बात करें तो वर्ल्ड बैंक के मुताबिक, ईरान की कुल GDP 413.5 अरब डॉलर है. वहीं इजरायल इस मामले में भी ईरान से एक कदम आगे है, जिसकी अर्थव्यवस्था 525 अरब डॉलर से ज्यादा है. ग्रॉस नेशनल प्रोडक्ट के मामले में भी ईरान पीछे है. ईरान की जीएनपी 352.6 अरब डॉलर है, जबकि इजरायल की GNP 527 अरब डॉलर है.
इन आंकड़ों में देखें कौन किसपर भारी?
जनसंख्या ईरान - 87.6 मिलियन, इजरायल - 9.04 मिलियन

अमेरिका ने ब्रिटेन, फ्रांस,इजरायल और चार अरब देशों के साथ मिलकर ईरान पर हमले की गुप्त टारगेट लिस्ट तैयार की है. मेन टारगेट न्यूक्लियर साइट्स (फोर्डो, नंटाज, इस्फाहान), IRGC कमांडर्स, बैलिस्टिक मिसाइल फैक्ट्रीज और स्ट्रैटेजिक बेस हैं. ट्रंप ने प्रदर्शनों और न्यूक्लियर प्रोग्राम को लेकर धमकी दी है, लेकिन अभी हमला नहीं हुआ. अरब देश युद्ध से डर रहे हैं.

सुप्रीम कोर्ट ने यूजीसी द्वारा लागू किए गए नए नियमों पर रोक लगा दी है. छात्रों ने इस फैसले का स्वागत किया है और कहा कि यूजीसी का यह कानून छात्रों में भेदभाव उत्पन्न करता है. छात्रों का कहना है कि वे नियमों में बदलाव नहीं बल्कि पुराने नियमों को वापस चाहते हैं. यदि नियमों में कोई बदलाव नहीं किया गया तो वे भविष्य में भी प्रदर्शन जारी रखेंगे.

जोधपुर में साध्वी प्रेम बाईसा की संदिग्ध मौत के बाद उनके पैतृक गांव में समाधि दी जाएगी. जुकाम के इलाज में लगाए गए इंजेक्शन के महज 30 सेकंड बाद तबीयत बिगड़ने से मौत का दावा किया जा रहा है. घटना से संत समाज में गहरी नाराजगी है. संतों ने निष्पक्ष जांच, दोषियों पर सख्त कार्रवाई और सोशल मीडिया पर अनर्गल लिखने वालों पर कार्रवाई की मांग की है.

दिल्ली के जल मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने सार्वजनिक शिकायतों के निपटारे में लापरवाही के आरोपों पर राजेंद्र नगर, कन्हैया नगर और अशोक विहार के जोनल रेवेन्यू अधिकारियों और कन्हैया नगर के एक असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर को सस्पेंड कर दिया. अचानक निरीक्षण में प्रशासनिक खामियां मिलने के बाद उन्होंने विभागीय कार्रवाई और प्रभावित जोनों में तत्काल नए अधिकारियों की तैनाती के आदेश दिए हैं.

देश के शिक्षण संस्थानों में दलित और आदिवासी छात्रों और शिक्षकों के साथ होने वाले भेदभाव को खत्म करने के लिए विश्विद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने नए नियम लागू किए थे, जिसे लेकर विरोध इतना बढ़ गया कि मामला अदालत तक पहुंच गया. सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल रोक लगा दी है, जिसे लेकर राजनीतिक दलों के नजरिए अलग-अलग दिखे.

दक्षिण मुंबई के फोर्ट इलाके में पुलिसकर्मी बनकर एक केन्याई महिला से 66 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में पुलिस ने ठाणे से 48 वर्षीय सुरेश रंगनाथ चव्हाण को गिरफ्तार किया है. उसका एक साथी अभी फरार है. 21 जनवरी को एम. जी. रोड पर आरोपी ने अपने साथी के साथ महिला की टैक्सी रोककर जांच के बहाने 66.45 लाख रुपये से भरे बैग जब्त किए और पुलिस स्टेशन चलने का कहकर फरार हो गया.







