
IND vs ENG: टीम इंडिया के लिए सिरदर्द बना लोअर ऑर्डर... ताश के पत्तों की तरह हो जाता है ढेर, आंकड़े हैरान करने वाले
AajTak
टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम की सबसे कमजोर कड़ी उसके निचले क्रम की बल्लेबाजी रही है. साल 2024 से अब तक 9 मौके ऐसे आए, जब भारतीय टीम के आखिरी के पांच विकेट ने मिलकर 50 से भी कम रन जोड़े. ऐसे में टीम की हालत खराब होनी तो तय है.
लीड्स टेस्ट मैच में भारतीय टीम को मेजबान इंग्लैंड के हाथों 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी. इस हार के चलते भारतीय टीम सीरीज में 0-1 से पीछे हो गई है. अब टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 जुलाई से एजबेस्टन में खेला जाएगा, जहां भारतीय टीम लीड्स टेस्ट में की गई गलतियों से सबक लेकर मैदान पर उतरना चाहेगी.
लीड्स टेस्ट मैच में भारतीय टीम की हार की एक वजह उसके निचले क्रम के बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन भी रहा. पहली इनिंग्स में भारतीय टीम के अंतिम 7 विकेट 41 रनों पर गिरे. वहीं, दूसरी इनिंग्स में उसने 31 रनों पर आखिरी के 6 विकेट गंवाए. शुभमन गिल, ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल के रनों को निकाल दें, तो इस मैच में बाकी के 7 बल्लेबाजों ने दोनों पारियों को मिलाकर कुल 95 रन बनाए. लोअर ऑर्डर के फ्लॉप शो के इसके चलते भारतीय मैच में पिछड़ गई. अगर निचले क्रम के बल्लेबाजों ने थोड़ा और अच्छा प्रदर्शन किया होता तो भारतीय टीम इंग्लैंड के सामने 400 से ज्यादा का टारगेट सेट कर सकती थी.
♦ वैसे भी साल 2024 से टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम की सबसे कमजोर कड़ी उसके निचले क्रम की बल्लेबाजी रही है. इस अवधि में 9 मौके ऐसे आए, जब भारतीय टीम के आखिरी के 5 विकेट ने मिलकर 50 से भी कम रन जोड़े. बाकी सभी टीमों के लिए यह आंकड़ा केवल 7 बार है. यानी भारत का निचला क्रम बार-बार ताश के पत्तों की तरह ढह रहा है.
♦ देखा जाए तो 2024 से टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से अंतिम 5 विकेट का कुल बैटिंग एवरेज महज 18.93 रहा है, जो वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) में भाग लेने वाली सभी 9 टीमों में सबसे खराब है.
यह भी पढ़ें: 'उन्होंने निराश किया...', लीड्स टेस्ट में हार के बाद जडेजा पर भड़के संजय मांजरेकर, इस गेंदबाज का किया बचाव
♦ कुल 7 भारतीय तेज गेंदबाजों ने इस अवधि में नंबर-7 या उससे नीचे के क्रम पर बल्लेबाजी की है. हालांकि उनका कुल बल्लेबाजी औसत सिर्फ 5.8 रहा है. एक और आंकड़ा ये भी सामने आया कि जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा का फर्स्ट-क्लास बल्लेबाजी एवरेज 10 से भी कम है.

T20 वर्ल्ड कप शुरू होने में तीन सप्ताह बचे हैं, लेकिन बांग्लादेश अपने मैच कहां खेलेगा, यह बड़ा विवाद बन गया है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) सुरक्षा और राजनीतिक कारणों का हवाला देकर अपने सभी मैच भारत से हटाकर श्रीलंका में कराने की मांग कर रहा है, जबकि ICC आख़िरी समय में वेन्यू बदलने के पक्ष में नहीं है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी और अक्षर पटेल को बाहर रखे जाने पर पूर्व क्रिकेटर प्रियांक पांचाल ने कड़ा सवाल उठाया है. हालिया प्रदर्शन और घरेलू फॉर्म के बावजूद इन खिलाड़ियों को नजरअंदाज किए जाने से टीम चयन पर बहस तेज हो गई है, जबकि मैच के दौरान भारतीय गेंदबाजी भी शुरुआती दबाव में नजर आई.

विराट कोहली की 93 रन की शानदार पारी के बावजूद भारत को रनचेज़ में कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा, लेकिन हर्षित राणा की साहसी बल्लेबाज़ी और केएल राहुल की सूझबूझ ने टीम को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ चार विकेट से जीत दिलाई. गेंद और बल्ले दोनों से योगदान देने वाले हर्षित राणा ने आलोचकों को जवाब दिया और भारत ने 2026 की विजयी शुरुआत की.










