
Hyundai Exter Launch: 6 एयरबैग... CNG पावरट्रेन और 40 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स! लॉन्च हुई हुंडई की किफायती SUV
AajTak
Hyundai Exter एसयूवी को बॉक्सी लुक और डिजाइन दिया गया है, जो कि काफी ट्रेंडी नज़र आता है. इसके फ्रंट में पैरामीट्रिक फ्रंट ग्रिल दिए गए हैं जो इस एसयूवी को मॉर्डन अपील देते हैं. इस SUV को पेटोल इंजन के साथ CNG वेरिएंट में भी पेश किया गया है.
साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी Hyundai ने आज यानी 10 जुलाई को आखिरकार अपने सबसे किफायती एसयूवी Hyundai Exter को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है. ये कंपनी के पोर्टफोलियो में मौजूदा Venue के नीचे पोजिशन करती है. इस एसयूवी कुल पांच वेरिएंट्स में पेश किया गया है. आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 5.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. कंपनी इस एसयूवी की आधिकारिक बुकिंग पहले ही शुरू कर चुकी है और इसकी डिलीवरी भी जल्द ही शुरू कर दी जाएगी.
लुक और डिज़ाइन पर एक नज़र:
हुंडई एक्सटर एसयूवी को बॉक्सी लुक और डिजाइन दिया गया है, जो कि काफी ट्रेंडी नज़र आता है. इसके फ्रंट में पैरामीट्रिक फ्रंट ग्रिल दिए गए हैं जो इस एसयूवी को मॉर्डन अपील देते हैं. इसके फ्रंट में H-शेप सिग्नेचर LED डे-टाइम-रनिंग लाइट DRL's, प्रोजेक्टर हेडलैंप और स्पोर्टी स्किड प्लेट दिए गए हैं. ये स्किड प्लेट्स कार के व्हील के उपर भी बखूबी देखने को मिलते हैं.
साइड प्रोफाइल की बात करें तो इसे ब्लैक आउट व्हील आर्च और साइड सिल क्लैडिंग के साथ डायमंड कट अलॉय व्हील्स से सजाया गया है. Hyundai EXTER में एक फ्लोटिंग रूफ डिज़ाइन भी मिलता है जिसे पैरामीट्रिक डिज़ाइन सी-पिलर गार्निश और स्पोर्टी ब्रिज टाइप रूफ रेल्स के साथ आगे बढ़ाया गया है. कंपनी का दावा है कि ये SUV युवाओं को काफी आकर्षित करेगी.
कैसा है इंटीरियर:
इसके केबिन में कंपनी ने 8 इंच (20.32 सेमी) का एचडी इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है, इसके अलावा डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर इस कार को और भी प्रीमियम बनाता है. कंपनी का दावा है कि इसका मॉर्डन लेगरूम और स्पोर्टी सेमी-लैदर अपहोल्सटरी इसके केबिन को और भी बेहतर बनाता है. नई एसयूवी में मल्टी-लैंग्वेज UAI सपोर्ट (10 क्षेत्रीय और 2 अंतरराष्ट्रीय भाषाओं) के साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम और 7 एम्बिएंट साउंड दिया गया है जो कि इसके प्रोफाइल को और भी बेहतर बनाने में मदद करता है. Hyundai EXTER को क्रूज़ कंट्रोल जैसी स्मार्ट फीचर्स के साथ लैस किया गया है.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.











