
Hunarbaaz: भारतीयों को यूक्रेन से वापस लेकर लौटीं Shivani Kalra ने बढ़ाई 'हुनरबाज' की शान, इमोशनल हुईं Parineeti Chopra
AajTak
शिवानी बताती नजर आती हैं कि एयरक्राफ्ट भारत की जमीन पर लैंड हुआ, सभी बच्चों को अपने पेरेंट्स से मिलते हुए देखा. शब्दों में बयां नहीं कर सकती हूं इस अहसास को. यह सुनकर परिणीति चोपड़ा काफी इमोशनल हो जाती हैं.
रियलिटी शो 'हुनरबाज' में इस वीकेंड पायलट शिवानी कालरा आने वाली हैं. यह वह पायलट हैं जो यूक्रेन से कई स्टूडेंट्स को भारत वापस लेकर लौटी थीं. शिवानी कालरा के 'हुनरबाज' के स्टेज पर एंट्री लेते हुए का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को मेकर्स ने शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि शिवानी कालरा उस मंजर को बयां करने की कोशिश कर रही हैं, जब यूक्रेन और रूस हमले में भारतीय स्टूडेंट्स फंसे थे. इसे सुनकर परिणीति चोपड़ा भी काफी इमोशनल होती नजर आईं.
परिणीति हुईं इमोशनल वीडियो की शुरुआत होती है फ्लाइट के अंदर बैठे स्टूडेंट्स से. इसके बाद शिवानी कालरा 'हुनरबाज' के मंच पर आती हैं और उन्हें सभी मिलकर 'हुनर' सलाम करते हैं. शिवानी बताती नजर आती हैं कि एयरक्राफ्ट भारत की जमीन पर लैंड हुआ, सभी बच्चों को अपने पेरेंट्स से मिलते हुए देखा. शब्दों में बयां नहीं कर सकती हूं इस अहसास को. यह सुनकर परिणीति चोपड़ा काफी इमोशनल हो जाती हैं.
'हुनरबाज' के मंच से शिवानी कालरा को स्पेशल सलाम मिलता है. वीडियो शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, "भारत वासियों को यूक्रेन से सही-सलामत वापस लाने वाली पायलट शिवानी कालरा, आने वाली हैं हुनर से भरे मंच पर. क्या आप हो उतावले इनसे मिलने?" फैन्स को भी यह वीडियो काफी इमोशनल कर रहा है.
Hunarbaaz: Parineeti Chopra से शादी करने आए मिस्टर चोपड़ा, डांस देखकर उड़े एक्ट्रेस के होश
'हुनरबाज' देश की शान को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. फैन्स इस शो में पार्टिसिपेट करने वाले कंटेस्टेंट्स की प्रतिभा से काफी प्रभावित नजर आते हैं. इस शो को परिणीति चोपड़ा, करण जौहर और मिथुन चक्रवर्ती मिलकर जज कर रहे हैं. शो में 14 कंटेस्टेंट्स को लिया गया था जो अपने हुनर का टैलेंट जजेज के सामने रखते हैं. हर वीकेंड इस शो में स्पेशल गेस्ट आता है जो इस शो के मंच पर चार चांद लगा देता है.

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.

रियल एस्टेट 'क्वीन' बनीं रिमी सेन, बॉलीवुड से दूरी पर किया बड़ा खुलासा, बोलीं- आज भी सलमान-शाहरुख...
हंगामा और धूम फेम रिमी सेन ने बॉलीवुड छोड़ने की असली वजह बताई है. अब दुबई में रियल एस्टेट बिजनेस चला रहीं रिमी का बदला लुक भी चर्चा में है. इंडस्ट्री को मेल डॉमिनेटिंग बताते हुए उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि फिल्म इंडस्ट्री में करियर ज्यादा लंबा नहीं होता, खासकर महिलाओं के लिए.











