
'H1B वीजा के लिए 89 लाख की फीस जायज', अमेरिकी कोर्ट ने ट्रंप के फैसले पर लगाई मुहर
AajTak
ट्रंप प्रशासन ने H-1B वीजा की फीस 1 लाख डॉलर तक बढ़ाई थी, जिसे लेकर अमेरिकी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने रोक लगाने से इनकार किया है. इसके बाद यूएस चैंबर ऑफ कॉमर्स ने इस फैसले के खिलाफ अपील दायर की है. चैंबर का तर्क है कि फीस बढ़ोतरी फेडरल इमिग्रेशन कानून का उल्लंघन है.
ट्रंप प्रशासन ने H-1B वीजा की फीस बढ़ाकर 1 लाख डॉलर (89,86,855 रुपये) कर दिया था जिसे लेकर चल रही लड़ाई अब अपील कोर्ट तक पहुंच गई है. एक फेडरल जज ने इस फीस पर रोक लगाने से इनकार कर दिया जिसके बाद मामला अपील कोर्ट पहुंचा है.
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के सबसे बड़ा कारोबारी लॉबी संगठन 'यूएस चैंबर ऑफ कॉमर्स' ने इस हफ्ते डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के उस फैसले के खिलाफ अपील दायर की है, जिसमें फीस बढ़ोतरी को बरकरार रखा गया था.
H-1B वीजा की फीस सितंबर में एक राष्ट्रपति घोषणा के जरिए बढ़ाई गई थी. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फीस बढ़ाने के पीछे तर्क दिया था कि इससे H-1B वीजा प्रोग्राम का दुरुपयोग रोकने में मदद मिलेगी. H-1B वीजा प्रोग्राम के तहत अमेरिकी कंपनियों को खास भूमिकाओं के लिए उच्च शिक्षा वाले विदेशी कर्मचारियों को नियुक्त करने की इजाजत मिलती है. इस प्रोग्राम का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और हेल्थकेयर कंपनियां करती हैं.
ब्लूमबर्ग के अनुसार, अक्टूबर में दायर मुकदमे में चैंबर ऑफ कॉमर्स ने तर्क दिया था कि फीस में की गई भारी बढ़ोतरी फेडरल इमिग्रेशन कानून का उल्लंघन है. चैंबर ने कहा कि कांग्रेस ने कार्यपालिका को जो फीस निर्धारण की लिमिट बताई है, यह उससे बाहर है. संगठन का दावा था कि राष्ट्रपति की यह घोषणा वीजा फीस से जुड़े मौजूदा कानूनों को गैरकानूनी तरीके से दरकिनार करती है.
हालांकि, वाशिंगटन डीसी की अमेरिकी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट की जज बेरिल हॉवेल ने 23 दिसंबर को दिए गए फैसले में इन दलीलों को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ने स्पष्ट वैधानिक अधिकार के तहत यह कदम उठाया है. पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की तरफ से नियुक्त जज हॉवेल ने अपने फैसले में माना कि ट्रंप के पास यह फीस लगाने का कानूनी अधिकार था.
ब्लूमबर्ग इंटेलिजेंस के लिटिगेशन एनालिस्ट मैथ्यू शेटेनहेल्म ने कहा कि इस फैसले के बाद अपील में चैंबर ऑफ कॉमर्स के सामने कठिन चुनौती होगी. उन्होंने लिखा कि हालांकि जज हॉवेल को ट्रंप प्रशासन के प्रति सख्त रुख के लिए जाना जाता है, फिर भी उन्होंने ट्रंप को बड़ी जीत दिलाई है. उनके मुताबिक, अगर जज हॉवेल को इस नई घोषणा में कोई कानूनी खामी नहीं दिखी, तो डीसी सर्किट या अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में भी ऐसा होने की संभावना कम है.

साल 2025 का आखिरी दिन है और पूरी दुनिया नए साल का स्वागत करने को तैयार है. नए साल के उत्सव के दौरान, कभी-कभी कुछ लोग शरारती हरकतों से जश्न की खुशी में बाधा डाल देते हैं. ऐसे हालातों से बचाव के लिए प्रशासन ने विशेष सुरक्षा इंतजाम किए हैं ताकि लोगों का उत्सव सुरक्षित और निर्बाध रूप से हो सके. दिल्ली से लखनऊ तक क्या हैं इंतजाम? देखें.

नाना पालकर, श्रीपाद सातवलेकर, रंगा हरि, हो वे शेषाद्रि... ये कुछ ऐसे नाम हैं जिन्हें संघ साहित्य का अग्रदूत माना जाता है. इन विचारकों ने इतिहास पर जमी उपनिवेशवाद की धूल को झाड़ा और भारत की कहानी को भारत के नजरिये से दुनिया के सामने प्रस्तुत किया. RSS के 100 सालों के सफर की 100 कहानियों की कड़ी में आज पेश है उन्हीं विचारकों की कहानी.

भारत में तैनात बांग्लादेश के उच्चायुक्त रियाज हामिदुल्लाह को अचानक ढाका बुलाया गया, जहां वे विदेश मामलों के सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार खलीलुर रहमान से मिले. यह बैठक ढाका स्थित विदेश कार्यालय में हुई और आधे घंटे तक चली. हालांकि, मीटिंग के बाद बताया नहीं गया कि क्या चर्चा हुई.

संयुक्त अरब अमीरात ने यमन से अपने बचे हुए सैनिकों को वापस बुलाने का फैसला किया है, जो सऊदी अरब की ओर से 24 घंटे में अमीराती बलों की वापसी की मांग के बीच आया है. इससे पहले सऊदी नेतृत्व वाले गठबंधन ने यमन के मुकल्ला बंदरगाह पर हवाई हमला किया था, जिसे यूएई से जुड़ी हथियारों की खेप पर कार्रवाई बताया गया था.

बांग्लादेश के भालुका इलाके में अल्पसंख्यक हिन्दुओं के खिलाफ हिंसा बढ़ती जा रही है. हाल ही में 27 साल के दीपू चंद्र दास की मॉब लिंचिंग हुई और अब गार्मेंट फैक्ट्री में 42 वर्षीय बजेंद्र बिस्वास की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बजेंद्र बिस्वास Ansar Force के सदस्य थे और उनके सहकर्मी नोमान मिया पर गोली चलाने का आरोप है.

चीन ने ताइवान के चारों ओर रॉकेट, एम्फीबियस असॉल्ट शिप्स, बमवर्षक विमान और युद्धपोत तैनात कर अब तक का सबसे बड़ा सैन्य अभ्यास शुरू किया है, जिसे ताइवान की नाकाबंदी की तैयारी माना जा रहा है. ‘जस्टिस मिशन 2025’ नाम के इस अभ्यास में ईस्टर्न थिएटर कमांड के तहत समुद्र और हवाई क्षेत्र में लाइव फायरिंग, समुद्री व हवाई लक्ष्यों पर हमले और पनडुब्बी रोधी अभियानों का अभ्यास किया जा रहा है.







