Primary Country (Mandatory)

Other Country (Optional)

Set News Language for United States

Primary Language (Mandatory)
Other Language[s] (Optional)
No other language available

Set News Language for World

Primary Language (Mandatory)
Other Language(s) (Optional)

Set News Source for United States

Primary Source (Mandatory)
Other Source[s] (Optional)

Set News Source for World

Primary Source (Mandatory)
Other Source(s) (Optional)
  • Countries
    • India
    • United States
    • Qatar
    • Germany
    • China
    • Canada
    • World
  • Categories
    • National
    • International
    • Business
    • Entertainment
    • Sports
    • Special
    • All Categories
  • Available Languages for United States
    • English
  • All Languages
    • English
    • Hindi
    • Arabic
    • German
    • Chinese
    • French
  • Sources
    • India
      • AajTak
      • NDTV India
      • The Hindu
      • India Today
      • Zee News
      • NDTV
      • BBC
      • The Wire
      • News18
      • News 24
      • The Quint
      • ABP News
      • Zee News
      • News 24
    • United States
      • CNN
      • Fox News
      • Al Jazeera
      • CBSN
      • NY Post
      • Voice of America
      • The New York Times
      • HuffPost
      • ABC News
      • Newsy
    • Qatar
      • Al Jazeera
      • Al Arab
      • The Peninsula
      • Gulf Times
      • Al Sharq
      • Qatar Tribune
      • Al Raya
      • Lusail
    • Germany
      • DW
      • ZDF
      • ProSieben
      • RTL
      • n-tv
      • Die Welt
      • Süddeutsche Zeitung
      • Frankfurter Rundschau
    • China
      • China Daily
      • BBC
      • The New York Times
      • Voice of America
      • Beijing Daily
      • The Epoch Times
      • Ta Kung Pao
      • Xinmin Evening News
    • Canada
      • CBC
      • Radio-Canada
      • CTV
      • TVA Nouvelles
      • Le Journal de Montréal
      • Global News
      • BNN Bloomberg
      • Métro
जब खेती और युद्ध एक साथ होते थे शुरू...ऐसे शुरू हुआ था नए साल का त्योहार

जब खेती और युद्ध एक साथ होते थे शुरू...ऐसे शुरू हुआ था नए साल का त्योहार

AajTak
Wednesday, December 31, 2025 07:57:35 AM UTC

हजारों सालों तक इंसान प्रकृति की लय और सूर्य की चाल देखकर नए साल की शुरुआत तय करता रहा. फिर एक दिन एक रोमन सम्राट ने फरमान जारी किया कि नया साल जानुस के सम्मान में शुरू होगा.

जब कैलेंडर समय को अंकों में नहीं बांटते थे, तब मानव जाति दुनिया के बदलते रूप को देखकर पता करती थी कि नया साल आ गया है. नया साल किसी तय तारीख या आदेश से नहीं, प्रमाण से आता था. नया साल तब शुरू होता था जब बीज फिर से बोए जा सकते थे, जब बाढ़ का पानी हट जाता था और वहां उपजाऊ मिट्टी दिखती थी, जब सूर्य अपनी सबसे नीची कक्षा तक पहुंचकर धीरे-धीरे लौटने लगता था.

सिंधु घाटी में, नील नदी के किनारे, मेसोपोटामिया के मैदानों में, लोग प्रकृति की लिपि में समय पढ़ते थे. मानसून की पहली बूंदें, जौ के पककर सुनहरा होने का समय, विषुव (साल के दो मौके जब दिन और रात, दोनों बराबर होते हैं) पर छाया और प्रकाश का सटीक संतुलन- यही असली संकेत थे कि नया साल आ गया है.

नए साल के शुरू होने का अर्थ था कि धरती अब तैयार है, जीवन दोबारा गति पकड़ रहा है. समय अमूर्त नहीं था, खेतों में देखा-परखा जाता था.

प्रारंभिक रोमनों के लिए साल दस महीनों का था और इसकी शुरुआत मार्च से होती थी- जब मार्स जागता था, सर्दी कम हो जाती थी और खेती और युद्ध दोनों की शुरुआत संभव होती थी. वसंत का अर्थ था बोवाई, निर्माण और साम्राज्य विस्तार की प्लानिंग. प्रकृति और राज्य की शक्ति एक ही ताल में धड़कती थीं.

आज भी उनकी यह गणना हमारे कैलेंडर में दिखती है. सितंबर, अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर- ये सातवां, आठवां, नौवां और दसवां महीना थे और उन दिनों से चलन में हैं जब मार्च पहला महीना था.

लगभग 700 ईसा पूर्व, दार्शनिक-राजा नूमा पॉम्पिलियस ने समय को नया रूप दिया. उन्होंने सर्दियों की रिक्तता को जनवरी और फरवरी से भर दिया और इस तरह साल की शुरुआत को वसंत से हटा दिया. जानुस के नाम पर रखा गया जनवरी नए साल का नया द्वार बना.

Read full story on AajTak
Share this story on:-
More Related News
नए साल के जश्न के बीच अलर्ट पर पुलिस, दिल्ली से लखनऊ-वडोदरा तक क्या इंतजाम?

साल 2025 का आखिरी दिन है और पूरी दुनिया नए साल का स्वागत करने को तैयार है. नए साल के उत्सव के दौरान, कभी-कभी कुछ लोग शरारती हरकतों से जश्न की खुशी में बाधा डाल देते हैं. ऐसे हालातों से बचाव के लिए प्रशासन ने विशेष सुरक्षा इंतजाम किए हैं ताकि लोगों का उत्सव सुरक्षित और निर्बाध रूप से हो सके. दिल्ली से लखनऊ तक क्या हैं इंतजाम? देखें.

संघ के 100 साल: वो चेहरे जो सनातन और संघ के इतिहास लेखन की नींव के पत्थर हैं

नाना पालकर, श्रीपाद सातवलेकर, रंगा हरि, हो वे शेषाद्रि... ये कुछ ऐसे नाम हैं जिन्हें संघ साहित्य का अग्रदूत माना जाता है. इन विचारकों ने इतिहास पर जमी उपनिवेशवाद की धूल को झाड़ा और भारत की कहानी को भारत के नजरिये से दुनिया के सामने प्रस्तुत किया. RSS के 100 सालों के सफर की 100 कहानियों की कड़ी में आज पेश है उन्हीं विचारकों की कहानी.

किसी भी तीसरे पक्ष की...', भारत ने चीन की बोलती बंद कर दी, कर रहा था हवाई बातें

भारत ने चीन के भारत-पाकिस्तान युद्ध में मध्यस्थता के दावे को पूरी तरह खारिज किया है. भारत के सरकारी सूत्रों ने स्पष्ट किया कि संघर्षविराम दोनों देशों के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस के बीच सीधे बातचीत से तय हुआ था और इसमें किसी तीसरे पक्ष की भूमिका नहीं थी.

बांग्लादेश: खालिदा ज़िया के नमाज-ए-जनाजा के लिए पहुंचने लगे लोग, जयशंकर भी होंगे शामिल

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बीएनपी प्रमुख खालिदा जिया का 80 साल की उम्र में निधन हो गया है. बुधवार यानी आज दोपहर 2 बजे ढाका के मानिक मिया एवेन्यू में उनके जनाजे की नमाज अदा की जाएगी. इसके बाद उन्हें राजकीय सम्मान के साथ उनके पति जियाउर रहमान की क़ब्र के पास दफनाया जाएगा.

'मुल्लाओं देश छोड़ो, तानाशाह की कब्र खुदेगी...', ईरान में शुरू हुआ अमेरिका-इजरायल का फाइनल गेम?

ईरान में एक बार फिर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं. गिरती अर्थव्यवस्था, रियाल की ऐतिहासिक गिरावट और महंगाई से त्रस्त लोग धार्मिक शासन के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं. इस बीच अमेरिका, इजरायल की नीतियों की चर्चा भी तेज है.

'भारत और पाकिस्तान में सशस्त्र संघर्ष...', अमेरिकी थिंक टैंक की रिपोर्ट में क्या आशंका

अमेरिकी थिंक टैंक सीएफआर ने भारत और पाकिस्तान के बीच साल 2026 में भी सशस्त्र संघर्ष की आशंका जताई है. सीएफआर की रिपोर्ट में इस संघर्ष की संभावित वजह भी बताई गई है.

'उस्मान हादी का कातिल दुबई में...', बांग्लादेशी पत्रकार ने किया बड़ा दावा, शेयर किया वीडियो

बांग्लादेशी पत्रकार सलाहउद्दीन शोएब चौधरी ने दावा किया कि उस्मान हादी का कातिल दुबई में है. आरोपी फैसल करीम मसूद ने वीडियो में हत्या से इंकार किया है. 18 दिसंबर को हादी की मौत के बाद बांग्लादेश में विरोध हुए थे.

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद ईरान को ट्रंप की चेतावनी, देखें US-टॉप 10

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की. फ्लोरिडा के लग्जरी रिजॉर्ट में दोनों नेताओं की मुलाकात हुई. इस दौरान दोनों नेताओं ने गाजा में 20 सूत्रीय पीस प्लान और मध्य पूर्व के ताजा हालात सहित कईं मुद्दों पर बातचीत की.

आसिम मुनीर ने सेना हेडक्वार्टर में गुपचुप की बेटी की शादी, भतीजे से कराया निकाह

पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने 26 दिसंबर को रावलपिंडी स्थित सेना मुख्यालय में अपनी बेटी की शादी कराई. सुरक्षा कारणों से समारोह को बेहद गोपनीय रखा गया. शादी में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और सेना के शीर्ष अधिकारी शामिल हुए, लेकिन कोई आधिकारिक तस्वीर जारी नहीं की गई.

भारत-बांग्लादेश रिश्तों पर मंथन, ढाका में अंतरिम सरकार के सलाहकारों और उच्चायुक्त की बैठक

भारत में तैनात बांग्लादेश के उच्चायुक्त रियाज हामिदुल्लाह को अचानक ढाका बुलाया गया, जहां वे विदेश मामलों के सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार खलीलुर रहमान से मिले. यह बैठक ढाका स्थित विदेश कार्यालय में हुई और आधे घंटे तक चली. हालांकि, मीटिंग के बाद बताया नहीं गया कि क्या चर्चा हुई.

सऊदी अरब की धमकी का बड़ा असर, UAE ने यमन से वापस बुलाई अपनी सेना

संयुक्त अरब अमीरात ने यमन से अपने बचे हुए सैनिकों को वापस बुलाने का फैसला किया है, जो सऊदी अरब की ओर से 24 घंटे में अमीराती बलों की वापसी की मांग के बीच आया है. इससे पहले सऊदी नेतृत्व वाले गठबंधन ने यमन के मुकल्ला बंदरगाह पर हवाई हमला किया था, जिसे यूएई से जुड़ी हथियारों की खेप पर कार्रवाई बताया गया था.

बांग्लदेश में हिंदुओं के खिलाफ जारी हिंसा, फैक्ट्री कर्मचारी की गोली मारकर हत्या

बांग्लादेश के भालुका इलाके में अल्पसंख्यक हिन्दुओं के खिलाफ हिंसा बढ़ती जा रही है. हाल ही में 27 साल के दीपू चंद्र दास की मॉब लिंचिंग हुई और अब गार्मेंट फैक्ट्री में 42 वर्षीय बजेंद्र बिस्वास की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बजेंद्र बिस्वास Ansar Force के सदस्य थे और उनके सहकर्मी नोमान मिया पर गोली चलाने का आरोप है.

चीन ने ताइवान की ओर दागे रॉकेट... अब तक की सबसे बड़ी ड्रिल, द्वीप को घेरने की तैयारी

चीन ने ताइवान के चारों ओर रॉकेट, एम्फीबियस असॉल्ट शिप्स, बमवर्षक विमान और युद्धपोत तैनात कर अब तक का सबसे बड़ा सैन्य अभ्यास शुरू किया है, जिसे ताइवान की नाकाबंदी की तैयारी माना जा रहा है. ‘जस्टिस मिशन 2025’ नाम के इस अभ्यास में ईस्टर्न थिएटर कमांड के तहत समुद्र और हवाई क्षेत्र में लाइव फायरिंग, समुद्री व हवाई लक्ष्यों पर हमले और पनडुब्बी रोधी अभियानों का अभ्यास किया जा रहा है.

यूनुस सरकार से पैरवी कराने के लिए हादी को दिए पैसे, संदिग्ध हत्यारे का नया वीडियो आया सामने

पिछले 24 घंटे में यह दूसरी बार है जब मसूद ने वीडियो जारी कर हादी की हत्या के आरोपों को खारिज किया है और दुबई में होने का दावा दोहराया है. इससे पहले जारी संदेश में उसने दावा किया था कि हादी की हत्या जमात-शिबिर से जुड़े लोगों ने की हो सकती है.

तारिक रहमान को जयशंकर ने दिया PM मोदी का मैसेज, पढ़ें लेटर में क्या-क्या लिखा

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का मंगलवार को 80 साल की उम्र में निधन हो गया था. वह बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री और देश की सबसे प्रभावशाली राजनीतिक हस्तियों में से एक थीं. बांग्लादेश में उनका राजकीय अंतिम संस्कार किया गया.

'भारत ने बहुत बड़ी गलती की थी...', ऑपरेशन सिंदूर पर पहलगाम अटैक के मास्टरमाइंड के जहरीले बोल

भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत की थी. इस अभियान के तहत भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में स्थित नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए. इसके बाद जब पाकिस्तान ने जवाब देने की कोशिश की तो भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठानों को भी निशाना बनाया.

जियाउर रहमान के बगल में खालिदा जिया की कब्र, जनाजे में उमड़ा जनसैलाब

BNP प्रमुख खालिदा जिया का मंगलवार सुबह निधन हो गया था. पार्टी ने फेसबुक पोस्ट के जरिए उनके निधन की पुष्टि की थई. डॉक्टरों के मुताबिक, खालिदा जिया लंबे समय से उम्र से जुड़ी कई गंभीर बीमारियों से जूझ रही थीं.

'H1B वीजा के लिए 89 लाख की फीस जायज', अमेरिकी कोर्ट ने ट्रंप के फैसले पर लगाई मुहर

ट्रंप प्रशासन ने H-1B वीजा की फीस 1 लाख डॉलर तक बढ़ाई थी, जिसे लेकर अमेरिकी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने रोक लगाने से इनकार किया है. इसके बाद यूएस चैंबर ऑफ कॉमर्स ने इस फैसले के खिलाफ अपील दायर की है. चैंबर का तर्क है कि फीस बढ़ोतरी फेडरल इमिग्रेशन कानून का उल्लंघन है.

चारों तरफ से घेरकर ताबड़तोड़ रॉकेट दाग रहा था चीन, जवाब में ताइवान ने वीडियो जारी कर उड़ा दिए ड्रैगन के होश

चीन ने ताइवान के आसपास दो दिन की मिलिट्री ड्रिल में 10 घंटे की लाइव फायरिंग ड्रिल की. इस दौरान चीनी सेना ने ताइवान को घेरने और उसके मुख्य बंदरगाहों को ब्लॉक करने का अभ्यास किया.

भारत के खिलाफ लश्कर ने फिर उगला जहर... आतंकी सैफुल्लाह ने अलापा कश्मीर राग, दी खुली धमकी

आतंकी हाफिज सईद के करीबी और लश्कर के डिप्टी चीफ सैफुल्लाह ने हजारों समर्थकों के बीच भारत को खुली धमकी देते हुए कश्मीर से लेकर हैदराबाद और जूनागढ़ तक पर अपना दावा ठोक दिया है. इसके अलावा सैफुल्लाह ने पाबंदियां लगाने वालों और आतंकवादी संगठन को बेनकाब करने वालों को भी सीधे तौर पर ललकारा.

फिदायीन हमले के लिए लड़की को फेसबुक पर फंसाया, हैंडलर से मिलने पहुंची तो पुलिस ने किया डिटेन

पाकिस्तान में पुलिस ने एक नाबालिग लड़की को डिटेन किया है, जिसे सोशल मीडिया के जरिए फिदायीन हमले के लिए तैयार किया जा रहा था. प्रतिबंधित संगठन ने उसे बड़े आत्मघाती हमले के लिए उकसाया था. बस कराची यात्रा के दौरान चेकिंग में वह पकड़ी गई, जिसके बाद पूरी साजिश सामने आई.

क्या है लेक-इफेक्ट बर्फबारी? न्यूयॉर्क में सर्दी की पुरानी वजह, फिर से बरपा रही है कहर

सिरैक्यूज शहर में तेज बर्फबारी से यात्रा प्रभावित हो रही है और बिजली कटौती का खतरा है. मौसम विभाग ने दो राज्यों में विंटर स्टॉर्म वॉर्निंग जारी की है. प्रशासन ने आपात सेवाओं को अलर्ट पर रखा है और लोगों को गैर-जरूरी सफर से बचने की सलाह दी गई है. ये बर्फबारी ग्रेट लेक्स के गर्म पानी से निकलने वाली नमी के कारण होती है, जो स्थानीय मौसम को प्रभावित करती है.

नए साल से ठीक पहले अर्जेंटीना में अचानक हुआ ब्लैकआउट, अंधेरे में डूब गई राजधानी

नए साल की पूर्व संध्या पर अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में बिजली गुल हो गई. बताया जा रहा है कि एक पावर प्लांट में हादसे के कारण बिजली कटौती हुई है, जिससे 30 हजार से अधिक लोग अंधेरे में डूब गए.

जब खेती और युद्ध एक साथ होते थे शुरू...ऐसे शुरू हुआ था नए साल का त्योहार

हजारों सालों तक इंसान प्रकृति की लय और सूर्य की चाल देखकर नए साल की शुरुआत तय करता रहा. फिर एक दिन एक रोमन सम्राट ने फरमान जारी किया कि नया साल जानुस के सम्मान में शुरू होगा.

सिडनी में जिस बीच पर हुआ आतंकी हमला वहां नए साल पर बड़े जश्न की तैयारी, पीड़ितों को दी जाएगी श्रद्धांजलि

न्यू ईयर से पहले ही सिडनी हार्बर पर भारी भीड़ जुटने लगी है. लोग ऑपेरा हाउस, हार्बर ब्रिज और बोटैनिकल गार्डन के आसपास बेहतरीन नजारा पाने के लिए घंटों पहले पहुंच गए. इस साल की आतिशबाजी में बॉन्डी आतंकी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि भी दी जाएगी.

© 2008 - 2025 Webjosh  |  News Archive  |  Privacy Policy  |  Contact Us